रोहित-विराट के 2 बड़े दुश्मन वर्ल्ड कप 2023 से पहले लेंगे संन्यास, अचानक आई चौंकाने वाली अपडेट

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Team India के 2 बड़े दुश्मन वर्ल्ड कप 2023 से पहले लेंगे संन्यास

हाल ही में क्रिकेट की दुनिया से बेहद ही आश्चर्यजनक खबर सामने आई है और उस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया (Team India) का हर एक प्रशंसक बहुत ही खुश नजर आ रहा है। मीडिया की खबरों की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के दो सबसे कट्टर दुश्मन क्रिकेट के मैदान से जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ियों का टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही जबरदस्त है और ये दोनों किसी और टीम के खिलाफ रन बनाए या न बनाएं लेकिन इंडिया के खिलाफ इनका बल्ला जमकर बोलता है।

क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं वॉर्नर और स्मिथ

David Warner and Steve Smith David Warner and Steve Smith

जी हां, सही सुना आपने, धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ओवेल में खेले जाने वाले एशेज शृंखला के पांचवें टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का ऐलान कर देंगे। ये दावा हम नहीं बल्कि पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने किया है। माइकल वॉन ने मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि, अगर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरते हैं तो यह उनके करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

भारतीय खिलाड़ियों से ले चुके हैं पंगा

ये दोनों खिलाड़ी रन बनाने के मामले में जितने माहिर हैं ठीक उतना ही विपक्षी खिलाड़ियों से लड़ाई करने में भी हैं। अक्सर ही इन खिलाड़ियों को विरोधी खिलाड़ियों के साथ बहसबाजी करते हुए और नस्लीय टिप्पणी करते हुए देखा गया है।

इन दोनों ने कई मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों से भी बहसबाजी की है। 2014-15 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान स्मिथ, वार्नर सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली से बहसबाजी की थी। इसके अलावा भी 2016-17 के वनडे और टी 20 सीरीज के दौरान भी इन्होंने रोहित शर्मा के साथ बहसबाजी की थी।

Team India के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का बल्ला भारतीय टीम (Team India) के विरुद्ध जमकर बोला है, फिर चाहे मैच इंडिया में हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के के खिलाफ रन बनाने में इन दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। बात करें स्टीव स्मिथ की तो इन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध खेलते हुए 55 मैचों की 66 पारियों में 56.69 के बेहतरीन औसत से 3345 रण बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 14 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं और इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर 192 रन रहा।

वहीं डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया (Team India) के विरुद्ध खेलते हुए 52 मैचों की 69 पारियों में 36.58 की बेहतरीन औसत और 81.21 के स्ट्राइक रेट से 2451 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 7 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं और इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर 180 रन रहा।

यह भी पढ़ेंअजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या से छीनी कप्तानी, अब ये सीनियर खिलाड़ी होगा T20 का कप्तान

team india david warner steve smith ICC ODI WC 2023