साल 2022 में इन 3 बड़ी परेशानियों ने कर दिया टीम इंडिया का बंटाधार, नए साल में ढूंढने होंगे हल
Published - 31 Dec 2022, 08:53 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:45 AM

Table of Contents
Team India: साल 2022 अब समाप्त हो चुका है. जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतना अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया के प्रदर्शन में पिछले साल काफी ज़्यादा गिरावट देखने को मिली. आईसीसी टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि भारतीय टीम को द्विपक्षीय सीरीज़ में भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं एशिया कप में भी भारत सुपर 4 में बाहर हो गई. वहीं भारत के इस खराब प्रदर्शन के पीछे कई बड़ी वजह रही हैं. तो आज हम बातकरने वाले है 3 ऐसे कारणों के बारे में जिससे साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) काफी ज़्यादा जूझी है.
1) लगातार खिलाड़ी हुए चोटिल
साल 2022 में टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ी सरदर्दी खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा है. पिछले साल काफी खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. जिससे भारतीय टीम काफी ज़्यादा जूझी है. इस लिस्ट में तेज़ तर्रार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शुमार है.
वहीं इन स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम के प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिली है. उम्मीद है कि 2023 में टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की फिटनेस पर काम करेगी. जिसके चलते वह आगे इंजरी का शिकार ना बने.
2) इन खिलाड़ियों का करियर हो सकता है समाप्त
साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में काफी ज़्यादा बदलाव देखने को मिले. जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया. वहीं अब उन खिलाड़ियों का करियर खत्म होने की कगार पर है. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
ऐसा लगता है कि वह अब कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे. अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम इस सूची में शुमार है. हालांकि इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं.
3) कप्तानी में हुए काफी बदलाव
जब से विराट कोहली भारतीय टीम (Team India) के कप्तानी के पद से हटे हैं जब से कई खिलाड़ी भारत की कप्तानी करते हुए नज़र आए है. जोकि अब टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गई है. विराट के बाद रोहित शर्मा को भारत का तीनों फॉर्मेट में नियमित रूप से कप्तान बनाया गया था.
जिसके बाद रोहित कभी चोट के चलते तो कभी रेस्ट के चलते टीम से बाहर रहे. जिसकी वजह से भारत को कई नए-नए कप्तानों का प्रयोग करना पड़ा. साल 2022 में भारत के लिए 7 खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नज़र आए हैं. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. गौरतलब हैं कि अब तक यह गुत्थी सुलझी नहीं है.