श्रीलंका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। अब अगला मुकाबला मंगलवार को ही खेला जाना है और ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। श्रीलंका सीरीज में वापसी और भारत सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी। मगर इस जीत-हार के बीच सभी की नजरें कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी। एक ओर जहां, भुवनेश्वर व हार्दिक की गेंदबाजी पर और दूसरी ओर ये देखना देखना भी दिलचस्प होगा की क्या मनीष पांडे की जगह दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जाता है।
भुवनेश्वर कुमार को करना होगा प्रभावित
श्रीलंका दौरे पर Team India के उपकप्तान व अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले मुकाबले में एक भी विकेट नहीं चटका सके। उन्होंने 9 ओवर फेंके, जिसमें 63 रन दिए। वह सबसे महंगे साबित हुए। हालांकि इससे खिलाड़ी की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।
लेकिन अब आगे श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले मुकाबलों में भुवी को गेंद से प्रभावित करने की जरुरत है, क्योंकि फिलहाल टी20 विश्व कप में उनकी जगह पक्की नहीं है और वहां जगह पक्की करने का मौजूदा समय में ये एकमात्र तरीका दिख रहा है। इसलिए आगे सभी की नजरें भुवनेश्वर की गेंदबाजी पर टिकी रहने वाली हैं।
हार्दिक का गेंदबाजी करना अच्छा संकेत
2019 विश्व कप के बाद हुई पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर नहीं खेल पा रहे थे। दरअसल, वर्कलोड मैनेज करने के चलते वह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। उन्होंने पिछले 2 आईपीएल सीजनों से मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की है। इसके अलावा हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए गेंदबाजी की थी, तो वह अच्छी लय में दिखे थे।
मगर अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहले वनडे मैच में 5 ओवर गेंदबाजी की और 34 रन देकर 1 विकेट चटकाया। अब यदि हार्दिक को आगामी टी20 विश्व कप में जगह पक्की करनी है, तो यकीनन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
मनीष पांडे की जगह पडिक्कल को मिल सकता है मौका
Team India के मध्य क्रम बल्लेबाज मनीष पांडे को पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके और 40 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि 7 विकेटों से मिली जीत के बाद दूसरे मैच में भारत उसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकता है।
लेकिन इसके बाद यदि टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेती है, तो आखिरी व तीसरे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में पांडे की जगह युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।