न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान मैच रद्द होने से भारत को हुआ बंपर फायदा, यह 4 टीमें है सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 World Cup 2022 - Team India

टी20 विश्वकप 2022 के रोमांच पर ऑस्ट्रेलिया का मौसम पानी फेरने को तैयार है, आज यानि 26 अक्टूबर को टूर्नामेंट के दोनों मुकाबले बारिश के चलते प्रभावित हुए हैं। एक तरफ जहां, आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लूइस नियम के अनूसर 5 रनों से मात दी। तो वहीं न्यूज़ीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक साझा किया गया है। जाहिर तौर पर न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान को मुकाबला रद्द होने के कारण नुकसान हुआ है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया (Team India) को इन सब मामलों से जबरदस्त फायदा भी पहुंचा है।

न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान को हुआ नुकसान

New Zealand vs Afghanistan Live Streaming: When and where to watch NZ vs AFG match live?

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह 89 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। जिसके चलते उनका नेट रन रेट अपने ग्रुप में सबसे बेहतर है और अब वह बारिश के चलते एक और अंक अपने खाते में जोड़कर शीर्ष स्थान पर काबिज हो चुके हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों रोमांचक मुकाबले में हार मिली थी और अब इस टीम के खाते में भी 1 अंक आ गया है। हालांकि खराब नेट रनरेट होने के चलते अभी भी मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली यह टीम ग्रुप में सबसे नीचले स्थान पर काबिज है।

Team India को हो सकता है बड़ा फायदा

India Cricket Team

वैसे तो न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान भारत (Team India) के ग्रुप में शामिल नहीं है। लेकिन इन दोनों टीमों का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण टीम इंडिया को भी बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, न्यूज़ीलैंड को मैच रद्द होने के चलते अपना एक महत्वपूर्ण अंक अफ़ग़ान टीम के साथ बांटना पड़ा है। ऐसे में उनकी सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।

वहीं भारत के लिए यह एक अच्छी खबर है क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और इस झटके के बाद उनकी सबसे बड़ी दुश्मन कीवी टीम को सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

टी20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली संभावित 4 टीमें

publive-image

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूर्नामेंट के नॉक-आउट स्टेज में टीमों को दूसरे ग्रुप की टीमों के साथ मुकाबला खेलना होता है। वहीं भारत के लिए अबतक टूर्नामेंट के अंतिम चरण में न्यूज़ीलैंड से बड़ा खतरा कोई भी टीम नहीं है। ऐसे में सेमीफाइनल की जंग में एक केन विलियमसन की टीम का दावा थोड़ा हल्का पड़ सकता है। जो कि जाहिर तौर पर टीम इंडिया के लिए राहत की सांस है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल और टीमों के प्रदर्शन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका सेमीफाइनल में कदम जमा सकती है।

team india kane williamson T20 World Cup 2022 NZ VS AFG