गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात

27 जुलाई को श्रीलंका (IND vs SL) के साथ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों शानदार जीत लगी। पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम स्कोरबोर्ड पर सात विकेट के नुकसान पर 213  रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में श्रीलंका टीम 19.2 ओवर में ही 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत ने 43 रन से मैच जीतकर तीन मैच की IND vs SL सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

IND vs SL: अर्धशतक जड़ने से चूके यशस्वी जायसवाल

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया (IND vs SL) की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।
  • दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, 5.5 में दिलशान मदुशंका की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शुभमन गिल असीथा फर्नांडो के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।
  • वह 16 गेंदों पर 212 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाने में पाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला। अगली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल भी पवेलीयन लौट गए।
  • वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कुशल मेंडिस के हाथों वह स्टम्प आउट हुए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज का विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा संभाला।

सूर्यकुमार यादव ने खेली कप्तानी पारी

  • सूर्यकुमार यादव ने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 26 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों के बूते 58 रन जड़े। इस बीच उनकी ऋषभ पंत के साथ 76 रन की साझेदारी हुई।
  • जहां सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने लगभग 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए तो वहीं ऋषभ पंत की कच्छुआ छाप पारी ने सभी को काफी निराश किया।
  • वह 148 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों में 49 रन ही जड़ सके। उनके आउट हो जाने के बाद निचेल क्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जिसके चलते टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
  • श्रीलंका (IND vs SL) की ओर से मतीशा पतिराना ने चार विकेट झटकी। दिलशान मदुशंका, असीथ फ़र्नांडो और वानिंदु हसरंगा के हाथ एक-एक विकेट लगी।

विकेट के लिए तरसी टीम इंडिया

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका टीम (IND vs SL) की शुरुआत भी अच्छी रही। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम किया और खूब रन बटोरें।
  • दोनों ने संयुक्त रूप से 84 रन बनाए। इसके बाद 8.4 में कुसल मेंडिस के आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया ने राहत की सांस ली। अर्शदीप सिंह की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने उनका विकेट निकाला।
  • हालांकि, पथुम निसंका दूसरे छोर पर टिके रहें और 14.1 ओवर में 79 रन की तूफ़ानी पारी खेलने के बाद पवेलीयन लौट गए। अक्षर पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
  • भारतीय गेंदबाज टीम को नियमित अंतराल पर सफलता दिलाते रहे। कुसल परेरा 20 रन और कामिंडु मेंडिस 12 रन बनाने में सफल हुए। चरित असलंका और दसून शनाका खाता तक नहीं खोल पाए।

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की चालाकी ने दिलाई भारत को जीत

  • वानिंदु हसरंगा के बल्ले से 2 रन निकले। इस प्रदर्शन के बूते श्रीलंका (IND vs SL) टीम 170 रन बनाए पाई। परिणामस्वरूप, उसकी 43 रन से हार हुई।
  • भारत की ओर से अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटकी। रवि बिश्नोई एक विकेट निकाल पाए। रियान पराग ने तीन विकेट झटकी।
  • गौतम गंभीर ने इस मैच की प्लेइंग एलेवन में सिर्फ 5 मुख्य गेंदबाजों को शामिल किया था। जिसका खमियाजा शुरुआती 10 ओवर में भुगतना पड़ा, जहां भारत 1 विकेट लेने को तरस रहा था।
  • लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया। उन्होंने 15वें ओवर में अक्षर को गेंद थमाई जिन्होंने 1 ओवर में 2 विकेट हासिल कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया.

ह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक से बर्बाद हुआ गंभीर के 2 चेलों का करियर, अब तो टी20 से संन्यास ही है आखिरी विकल्प

यह भी पढ़ें: “सूर्या की चमक, सबसे अलग”, कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

indian cricket team rishabh pant yashasvi jaiswal shubman gill Suryakumar Yadav Rinku Singh