कोच गंभीर की इस चाल ने भारत को दिलाई जीत, 9 विकेटों से अफ्रीका को मात देकर सीरीज पर किया कब्जा
Published - 06 Dec 2025, 07:27 PM | Updated - 06 Dec 2025, 08:44 PM
Table of Contents
शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया, जिसमें दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई प्रोटियाज़ टीम ने क्विंटन डी कॉक के शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 270 रन लगा डाले। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 271 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथों 9 विकेटों से जीत लगी। इसी के साथ केएल राहुल एंड कंपनी ने सीरीज (IND vs SA) पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रियान रिकलटन पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। अर्शदीप सिंह की गेंद पर कप्तान केएल राहुल ने उनका कैच लपका। लेकिन दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक ने मोर्चा संभालते हुए टेम्बा बवूमा और मैथ्यू ब्रीत्ज़के के साथ मिलकर तूफ़ानी प्रदर्शन किया। इन दोनों के साथ वह क्रमशः 113 और 54 रन की पार्टनरशिप हुई। उन्होंने 89 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 106 रन बनाए।
270 रनों पर सिमटी मेहमान टीम की पारी
क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बवूमा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते प्रोटियाज़ टीम की पारी 47.5 ओवर में 270 रनों पर सिमट गई। मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 24 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 रन, केशव महाराज ने 20 रन और मार्को यानसन ने 20 रन का योगदान दिया। एडन मार्करम और लुंगी एन्गिडी एक-एक रन ही बना सके। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव ने चार-चार विकेट झटकी। जबकि अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा के हाथ एक-एक सफलता लगी।
IND vs SA: भारत के हाथों लगी जीत
जवाबी पारी में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। हालांकि, 25.5 ओवर में रोहित शर्मा 75 के निजी स्कोर पर केशव महराज की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट हो जाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के साथ मिलकर दारोमदार को संभाला और शतकीय पारी खेली। उन्होंने 121 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 116 रन बनाए। विराट कोहली ने 65 रनों का योगदान दिया। इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम (IND vs SA) जीत दर्ज करने में सफल रही।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर