Ind vs Pak: बर्थडे बॉय सूर्या ने दिया 140 करोड़ देशवाशियों को जीत का तोहफा, पड़ोसी पाकिस्तान को 7 विकेटों से चटाई धूल
Published - 14 Sep 2025, 11:23 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:40 PM

Table of Contents
Ind vs Pak: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के सबसे धमाकेदार मैच में युवा भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। रविवार को खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनका यह फैसला उलटा उन्हीं पर भारी पड़ गया।
टीम इंडिया की मजबूत गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन ही बना सका। 128 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर अभिषेक शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल ने 11 गेंदों पर 22 रन की तेज शुरुआत दी, और इसके बाद आगे का काम अन्य बल्लेबाजों से आसानी से पूरा कर दिया।
बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन है और इस दिन पाकिस्तान को बड़े मंच पर हराकर कप्तान ने 140 करोड़ देशवाशियों को जीत का तोहफा दिया है।
Ind vs Pak: अभिषेक-शुभमन ने दी धमाकेदार शुरुआत
पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के प्रारंभिक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का चौके के साथ स्वागत किया। चिर परीचित अंदाज में शर्मा ने आगे बढ़कर शाहीन की गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया।
इसके बाद शाहीन ने दूसरी गेंद को फुल लेंथ पर फेंककर बचने की कोशिश की, लेकिन इस बार अभिषेक ने क्रिकेट का पारंपरिक शॉट खेलते हुए गेंद को दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट कर दिया। इस मैच में अभिषेक-गिल ने साथ मिलकर टीम इंडिया को 12 गेंदों पर 22 रन की तेज शुरुआत दी, लेकिन सैम अयूब की गेंद पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश में दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
इस हाई वोल्टेज मैच में अभिषेक ने जहां 13 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली तो उप कप्तान गिल के बल्ले से 7 गेंदों पर 10 रन निकले। इन दोनों के आउट होने के बाद सूर्या और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 56 रन जोड़े। इसमें तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रन का अहम योगदान दिया। वहीं, बर्थडे बॉय कप्तान सूर्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए।
फ्लॉप रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
एशिया कप 2025 में पहली बार भिड़ रही पाकिस्तान (Ind vs Pak) की बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। कागजों में मजबूत दिख रही पाकिस्तानी बल्लेबाजी टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाजों के सामने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 127 रन ही बना सके। इससे पहले पारी की शुरुआत करने आए सैम अयूब खाता तक नहीं खोल सके। पारी की पहली गेंद पर अयूब को हार्दिक पंड्या ने अपना शिकार बनाया।
इसके बाद दूसरे ओवर में मोहम्मद हारिस भी पवेलियन लौट गए। 6 पर दो विकेट गंवाकर के बाद फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 39 रन जोड़े, लेकिन जमान की पारी अधिक लंबी नहीं चल सकी। जमान को 17 के निजी स्कोर पर जमान को अक्षर पटेल ने चलता किया।
जबकि 65 के स्कोर तक पाकिस्तान (Ind vs Pak) की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, अंत में आकर शाहीन शाह अफरीदी ने बल्ले से थोड़ा दमखम दिया और 16 गेंदों पर तेज तर्रार 33 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार सिक्स शामिल थे।
शाहीन के अलावा साहिबजादा फरहान ने 44 गेंदों पर 40 रन की स्लो पारी खेली। इस दौरान फरहान का स्ट्राइक रेट 90.91 का था, जो कि टी20 क्रिकेट में काफी शर्मनाक माना जाता है।
कुलदीप के कहर से नहीं बच सका पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में पहली बार पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव का कहर ग्रीन आर्मी पर जमकर टूटा। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान (Ind vs Pak) को सैम अयूब के रूप में पहला झटका दिया तो दूसरे ओवर में बूम-बूम बुमराह ने मोहम्मद हारिस को भी चलता कर दिया।
शुरुआती दो बड़े झटके देने के बाद टीम इंडिया (Ind vs Pak) के स्पिनरों ने मैच में धीरे-धीरे करके अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इस मैच में फिंगर स्पिनर अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया तो कमाल की फॉर्म में चल रहे चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन बल्लेबाजों को फंसाया।
इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती के हाथ एक सफलता लगी। जबकि बुमराह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं, एक विकेट हार्दिक के खाते में आई, लेकिन इस दौरान वह थोड़े महंगे साबित हुए
W,W,W... कुलदीप यादव बने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बुरा सपना, विकेटों की लगाई झड़ी
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर