PHOTOS: श्रीलंका दौरे पर धूम मचाने के लिए तैयार अनकैप्ड खिलाड़ी, BCCI ने फैंस से पूछा सवाल

author-image
Sonam Gupta
New Update
BCCI

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका में मैदान पर पसीना बहा रही है। खिलाड़ी आगामी सीमित ओवर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) नियमित रूप से श्रीलंका दौरे पर गए खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इस बीच बोर्ड ने एक पोस्ट किया, जिसमें 6 अनकैप्ड प्लेयर्स की तस्वीर शेयर की है और क्रिकेट फैंस से सवाल पूछा है कि वह किसे खेलते देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।

BCCI ने पूछा किसे खेलते देखने के लिए हैं सबसे ज्यादा उत्साहित

क्रिकेट फैंस श्रीलंका दौरे पर एक्शन के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की इस उत्सुकता को समझते हुए BCCI लगातार सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के वीडियो शेयर करती है, जिसमें वह कभी प्रैक्टिस करते नजर आते हैं, तो कभी मस्ती करते। इस बीच अब बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर श्रीलंका दौरे पर गए सभी (6) अनकैप्ड खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है और साथ ही फैंस से सवाल पूछा है कि वह इनमें से किसे खेलते देखने के लिए सबसे अधिक उत्साहित हैं।

इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर आते ही जवाबों का ढेर लग गया है। बता दें, श्रीलंका दौरे पर 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया और कृष्णप्पा गौतम का नाम शामिल है। अब देखना दिलचस्प होगा की किस-किस को मौका मिलता है।

18 जुलाई 2.30 बजे से शुरु होगा एक्शन

BCCI

पिछले कुछ दिनों में श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे व टी20आई सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा था। मगर अब स्थिति कंट्रोल में है और सीरीज का सफलतापूर्वक आयोजन होगा। हालांकि दौरे की तारीखों को रीशेड्यूल कर दिया गया है, जिसके चलते अब वनडे सीरीज 13 के बजाए 18 जुलाई से शुरु होगी। तारीखों के अलावा मैच के समय में भी बदलाव किया गया है। वनडे सीरीज के मैच अब दोपहर 3 बजे के बजाए 2.30 बजे से शुरु होंगे, वहीं टी20आई मैच शाम 7 बजे के बजाए 8 बजे से खेले जाएंगे।

बीसीसीआई टीम इंडिया श्रेयस अय्यर देवदत्त पडिक्कल रितुराज गायकवाड़