इन 5 युवा खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, लेकिन BCCI ने किया नजरअंदाज

Published - 03 Mar 2022, 10:56 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:09 AM

team india

बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) का 2022-23 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है. जिसमें काफी बदलाव देखने को मिले हैं. भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए यह समय कुछ ठीक नहीं जा रहा है.

हाल ही में इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खलाफ खेले जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ से ड्रॉप करा है, और अब दोनों को भारतीय टीम के ए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नीचे वाले बी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसका सीधा असर दोनों खिलाड़ियों की सैलरी पर पड़ा है.

वहीं ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज़ अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को मिला है. हालांकि इस वक्त भारतीय टीम (Team India) में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के दावेदार थे, लेकिन बोर्ड ने उनको योग्य नहीं समझा. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों पर जिनको बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नज़र अंदाज़ किया है.

1) ईशान किशन

Ishan Kishan

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कोई जगह नहीं दी है. आपको बता दें कि, बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए 4 केटेगिरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है.

वो 4 केटेगिरी कुछ इस प्रकार होती हैं- ए प्लस, ए, बी और सी. ए प्लस वाले खिलाड़ियों की सैलरी सालाना 7 करोड़ होती है, ए कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की सैलरी 5 करोड़ होती है, बी कॉन्ट्रैक्ट वालों की 3 जबकि सी कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की 1 करोड़ होती है.

ग़ौरतलब है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन को अपने किसी भी केटेगिरी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के योग्य नहीं समझा. ईशान ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई T20I सीरीज़ के पहले मुकाबले में 89 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान भी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ईशान किशन ही थे. ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में इस खिलाड़ी को अपने कॉन्ट्रैक्ट से नज़रअंदाज़ करना बीसीसीआई की सबसे बड़ी गलती हो सकती है.

2) वेंकटेश अय्यर

Venkatesh-Iyer

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन को लेकर आज कल काफी चर्चा में चल रहे हैं. आपको बता दें कि यह खिलाड़ी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत करता है. लेकिन टीम इंडिया में इनको एक अलग प्रकार का रोल सौंपा गया है.

वेंकी अय्यर भारतीय टीम (Team India) में बतौर बल्लेबाज़ नहीं बल्कि बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए दिखाई देते हैं. टीम उनको मैच फिनिशर बनाना चाहती है, और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीनों T20I मुकाबलों में वेंकटेश अय्यर ने आक्रामक पारी खेल टीम के लिए पारी को अच्छा फिनिश किया है.

वहीं अय्यर थोड़ी गेंदबाज़ी करने के लिए भी जाने जाते हैं. अय्यर ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरे T20I मुकाबले में 2 विकेट भी लिए. लेकिन उभरते हुए इस खिलाड़ी को भी बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी.

3) संजू सैमसन

Sanju Samson

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन का भारतीय टीम (Team India) के साथ सफर कभी ठंडा तो कभी गर्म रहा है. उनका टीम में चयन कभी होता है, तो कभी नहीं होता है. लेकिन इस खिलाड़ी के पास जो क्षमता है वो अविश्वसनीय है.

संजू सैमसन ने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर काफी मुकाबले जितवाए हैं, और ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया है. उनकी इसी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उनको नीली जर्सी पहनने का भी मौका मिला है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा जताया है, और उनको टीम का कप्तान साल 2021 के आईपीएल में बनाया है.

संजू सैमसन एक बहुत ही काबिल बल्लेबाज़ हैं, इन्होंने आईपीएल में खेले गए 121 मुकाबलों में 3068 रन 15 अर्धशतक और 3 शतक की मदद से जड़े हैं, वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में 119 रन है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) के T20 वर्ल्ड कप 2022 के स्क्वाड में लेने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है, इसके बावजूद भी संजू को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाया.

4) रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

भारतीय टीम (Team India) के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के साथ हुई 3 मैचों की T20I श्रृंखला में अपने प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है. साथ ही इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ भी T20I सीरीज़ में शामिल किया गया था.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में इस जादुई लेग स्पिनर का नाम चारों ओर गूंजेगा. लेकिन अपने इस बेहतरीन खिलाड़ी को भी बीसीसीआई ने एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लायक नहीं समझा. जिसके चलते इनका किसी भी कॉन्ट्रैक्ट केटेगिरी में नाम नहीं है.

रवि बिश्नोई को भारतीय टीम (Team India) की नीली जर्सी में खेलने का मौका उनके आईपीएल के प्रदर्शन की वजह से मिला. अगर रवि के आईपीएल स्टैट्स की बात करें तो, इन्होंने अपने छोटे से आईपीएल में करियर में अब तक पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 23 मुकाबले खेले हैं और कंजूसी से रन देते हुए 24 विकेट झटकाए हैं. हालांकि इतना अच्छा करने के बाद भी रवि बिश्नोई को अपने पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

5) दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

Deepak Hooda

घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा को हाल ही में टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T20I में डेब्यू करने का मौका मिला था. जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.

दीपक हुड्डा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर को मज़बूती प्रदान करते हैं और साथ ही गेंदबाज़ी में छठा बॉलिंग ऑप्शन भी बखूबी बन सकते हैं. ऐसा दीपक ने भारतीय टीम (Team India) के लिए हाल ही में करके भी दिखाया है.

लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस ज़बरदस्त ऑलराउंडर को भी अपने एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी, जोकि काफी निराशाजनक है. दीपक टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी असरदार साबित हो सकते हैं. वह अपनी क्वालिटी बैटिंग और घातक ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी से किसी भी टीम की छुट्टी कर सकते हैं.