Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च शुक्रवार को खेला जा चुका है. जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से जीत लिया है. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मुकाबला 19 मार्च को विशाखापटनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री होने जा रही है. जिसकी आक्रामक बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाज खौफ खाते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. आइए जानते हैं कि इस मैच में किस खिलाड़ी की होगी एंट्री और किस खिलाड़ी करनी पड़ सकती बेंच गर्म?
गिल के साथ ईशान नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
विशाखापट्टनम में 9 मार्च को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एंट्री होने जा रही है. क्योंकि वह पहले मैच में अपने साले की शादी की वजह से हिस्सा नहीं बन पाए.
इस बात का खुलासा पहले ही बीसीसीआई ने कर दिया था. लेकिन आगामी दो मुकाबले में रोहित शर्मा एंट्री होना निश्चित है. ऐसे प्लेइंग इलेवन में हिटमैन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे.
कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले वनडें में कप्तानी करते हुए अपनी प्लेइग-11 में शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को को बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे. ऐसे में वह अपने तरूप इक्के और सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी अक्षर पटेल मौका दे सकते हैं. क्योंकि उन्होंने टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था. ऐसे में शार्दुल ठाकुर को बाहर का किया जा सकता है.
दूसरे वनडे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मालिक, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकत