टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI ने बनाई खास योजना, टीम इंडिया का यह खिलाड़ी 126 दिन तक नहीं खेलेगा एक भी मैच

Team India: वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद अब बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप का प्लान बना रही है. जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम बाकी 19 टीमों से भिड़ेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर नजर रखने का फैसला कर लिया है. खासकर चोटिल खिलाड़ियों पर बोर्ड की मुख्य नजर है.इसी बीच बोर्ड ने एक खिलाड़ी के लिए खास प्लान बनाया है, जिसके जरिए वह 126 दिनों तक मैदान से बाहर रहने वाला है.

Team India के ऑलराउंड के लिए बीसीसीआई ने बनाया प्लान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI ने बनाई खास योजना, टीम इंडिया का यह खिलाड़ी 126 दिन तक नहीं खेलेगा एक भी मैच
Ajit Agarkar  and Hardik Pandya

दरसअल बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए खास प्लान बनाया है. योजना पंड्या को पूरी फिटनेस के साथ मैदान पर वापस लाने की है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पिछले एक साल से टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे पंड्या फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर हैं.बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्व कप मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला. वह दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज से भी बाहर हैं.

बीसीसीआई ने 18 हफ्ते का खास प्लान बनाया

hardik pandya ruled out of t20 series against australia

ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल चल रहा होगा. क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करेंगे हार्दिक पंड्या? पंड्या की मैदान पर वापसी आईपीएल के दौरान होने की संभावना है. बीसीसीआई ने एनसीए को उससे पहले उनकी फिटनेस पर नजर रखने का निर्देश दिया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को सिर्फ ये दो टी20 सीरीज खेलनी है. उसके बाद आईपीएल शुरू होगा. यानी आईपीएल खत्म होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा. ऐसे में हार्दिक पंड्या को आईपीएल से पहले पूरी फिटनेस हासिल करनी होगी. इसके लिए बीसीसीआई ने 18 हफ्ते का खास प्लान बनाया है, जिसके जरिए वह अपनी फिटनेस का ख्याल रखा है.

18 हफ्तों का हाई-परफॉर्मेंस प्रोग्राम

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) के हार्दिक पंड्या के लिए 18 हफ्ते यानी 126 दिनों का एक खास हाई-परफॉर्मेंस प्रोग्राम तैयार किया गया है. इस योजना के तहत स्टार ऑलराउंडर ने काम करना भी शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम और कोच यह विशेष योजना लेकर आए हैं, जो मार्च 2024 तक चलेगी. प्रत्येक दिन क्या होना चाहिए और उससे क्या हासिल किया जा सकता है, यह सब उस योजना का हिस्सा है. इसके जरिए एनसीए हार्दिक की फिटनेस, ताकत और शरीर की अन्य महत्वपूर्ण जरूरतों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

ये तीन खिलाडी भी रह चुके इस योजना का हिंसा

आपको बता दें कि ये योजना पहली बार नहीं हो रही है. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) के जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर ये योजना आजमाई गयी थी, जब ये खिलाड़ी चोटिल थे. नतीजा ये हुआ कि ये तीनों खिलाड़ी वनडे विश्व कप तक पूरी फिटनेस हासिल करने में सफल रहे. अब बीसीसीआई ने तीमन इंडिया के स्टार आल राउंडर हार्दिक पंड्या के मामले में भी ऐसी ही योजना बनाई है.

 

ये भी पढ़ें : बुमराह या गिल नहीं, रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान!