Virat Kohli : टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन तो अब तक शानदार रहा है. लेकिन विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जो चिंता का विषय है. विराट ने अब तक खेले गए 4 मुकाबले में निराश किया है. विश्व कप से पहले विराट के चयन को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे थे. लेकिन विराट अब तक अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद करने में नाकाम रहे हैं. अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भी विराट के प्रदर्शन को लेकर अपनी चिंता वयक्त की है.
Virat Kohli की खराब बल्लेबाज़ी
भारतीय टीम ने 3 मुकाबला न्यूयॉर्क की सरज़मी पर खेला, जहां कि पिच को लकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी मुश्किल थी. इस मैदान पर विराट ने तीन मैच खेले और सभी में निराश प्रदर्शन किया. लेकिन जब विराट अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज़ की धर्ती पर बल्लेबाज़ी करने उतरे. तब उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करते हुए देखा गया. अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में भी विराट ने खासा कमाल नहीं किया, जो चिंता का विषय रहा.
खुश नहीं हैं कोच
पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ विराट महज 1 गेंद पर आउट हुए. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 4 रन बनाए. वहीं यूएसए के खिलाफ विराट पहली ही गेंद पर गोल्डेन डक पर आउट हुए. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ भी 24 गेंद में 24 रनों की पारी खेली. अब विराट के खराब प्रदर्शन पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच नाराज़ दिखे. उन्होंने विराट को लेकर कहा "मैं विराट की बल्लेबाज़ी से खुश नहीं हूं. मुझे खुशी होगी अगर विराट कोहली आगे बढ़कर और रन बनाए." ज़ाहिर है अब विराट की फॉर्म पर टीम मैनेजमेंट को भी चिंता होने लगी है.
Batting Coach Vikram Rathour Said “I’m not happy. I would love it if Virat (Kohli) gets going and scores more runs," pic.twitter.com/rDZoGFSEez
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 22, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ उम्मीदें
- भारतीय टीम ने लगातार 3 जीत हासिल करते हुए सुपर 8 में जगह बनाई थी. टीम ने सुपर 8 में अफगानिस्तान को 47 रनों से करारी शिकस्त देते हुए अपने अभियान की शुरुआत की.
- अब भारतीय टीम 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. मैच एंटिगा में खेला जाना है. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) से खासा उम्मीदें होंगी. उन्हें भारतीय टीम के लिए फॉर्म में लौटना बेहद ज़रूरी है.
ये भी पढ़ें: रियान-अर्जुन समेत इस IPL स्टार की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, इस सीरीज के लिए नामों पर अगरकर ने लगाई मुहर