क्या पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं केएल राहुल या फिर करेंगे टीम में वापसी? अब खुद कोच ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team-india-batting-coach-vikram-rathour-gave-statement-on-kl-rahul-fitness

KL Rahul: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) से विराट कोहली ने जब अपना नाम वापस लिया था तो टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद के रुप में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम उभरा था. राहुल हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में मौजूद थे और पहली पारी में 86 रन भी बनाए थे लेकिन इसी टेस्ट में उन्हें जांघ में समस्या आई और वे फिर दूसरे, तीसरे और अब चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनकी फिटनेस पर अब कोच ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वो इस सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं?

KL Rahul पर कोच का आया बड़ा बयान

Vikram Rathour Vikram Rathour

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच में रांची में 23 फरवरी से शुरु हो रहा है. इस टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) का खेलना तय माना जा रहा था लेकिन अब वे इस टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. राहुल की फिटनेस और टीम में उनकी वापसी से जुड़े सवाल पर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने कहा, 'वे फिलहाल फिट नहीं हैं और कब तक फिट होकर टीम में लौटेंगे इसके बारे में भी मैं कुछ नहीं कह सकता. मेडिकल टीम ही इस पर बयान दे सकती है. फिलहाल हमारे पास जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं हम उन्हीं पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.' फिलहाल कोच के इस बयान से एक बात स्पष्ट होती है कि उनका अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वापसी करना मुश्किल है.

इन दिनों कहां हैं केएल राहुल?

KL Rahul KL Rahul

पहले टेस्ट में इंजर्ड होने के बाद रिकवरी के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया था. फिलहाल वे वहीं मौजूद हैं. तीसरे टेस्ट के दौरान ही उन्हें 90 प्रतिशत फिट बताया गया था लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें फिट नहीं माना है और उन्हें चौथा टेस्ट खेलने की इजाजत नहीं दी है. उनकी फिटनेस कितनी गंभीर है और क्या वे 5 वें टेस्ट में वापसी कर पाएंगे इस पर फिलहाल टीम इंडिया मैनेजमेंट, एनसीए और केएल राहुल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

केएल राहुल के लिए इंजरी रही है बड़ी समस्या

KL Rahul KL Rahul

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को संपूर्ण और सक्षम बल्लेबाज के रुप में देखा जाता है. वे सभी फॉर्मेट में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. इसी वजह से टीम में उनकी जगह हमेशा बनी रहती है. लेकिन इस स्टाइलिश बल्लेबाज के लिए उसकी फिटनेस हमेशा से बड़ी समस्या रही है.

IPL 2023 के दौरान भी वे इंजर्ड हो गए थे और फिर 4 महीने के बाद उन्होंने सीधे एशिया कप में वापसी की थी. राहुल को रोहित और विराट से फिट रहने की कला सीखनी चाहिए. ये टीम इंडिया के साथ साथ उनके करियर के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. उन्हें वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा के बाद भारत के कप्तान के रुप में देखा जाता है लेकिन उनकी इंजरी इसमें बड़ी बाधा बन सकती है.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने विराट और धोनी को लेकर पूछे गए इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले एमएस धोनी की बढ़ी सिरदर्दी, इस खूंखार खिलाड़ी ने अचानक दिया धोखा, लगा गया करोड़ों का चूना

team india kl rahul Ind vs Eng Vikram rathour