6,6,6,6,6... इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया बवाल, चौके- छक्कों की बरसात कर ठोक डाले 179 रन

Published - 03 Jul 2025, 12:02 PM | Updated - 03 Jul 2025, 12:26 PM

Vaibhav Suryavanshi 1

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हुआ हैं। दोनों देशों की अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें 14 वर्षीय खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा है। इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने प्रभावशाली पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) छक्के-चौकों की बौछार कर 179 रन बनाने में सफल रहे।

Vaibhav Suryavanshi के बल्ले ने काटा बवाल

भारतीय टीम के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए इस खिलाड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखाया और उनके लिए काल साबित हुए।

उन्हें रन बनाने से रोक पाना मेजबान टीम के लिए काफी मुश्किल रहा। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने इस बात का प्रमाण भी दे दिया कि वह केवल टैलेंटेड ही नहीं, बल्कि परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Vaibhav Suryavanshi बने इंग्लिश गेंदबाजों के लिए काल

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बल्लेबाजी में परिपक्वता और आक्रामकता का ऐसा संतुलन देखने को मिला जो बहुत कम युवा खिलाड़ियों में दिखाई देता है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ खेले गए तीन मुकाबलों की तीन पारियों में उनके बल्ले से 179 रन निकले, जिसमें 14 चौके और 17 छक्के शामिल हैं।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.09 से भी ज्यादा का रहा। इसके साथ ही वह मौजूदा समय में सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले मैच में 48 रन, दूसरे मैच में 45 रन और तीसरे मैच में 86 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी के फुटवर्क, गेंद की लाइन को पढ़ने की क्षमता और स्ट्राइक रोटेशन ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

पिछले मैच में जड़ा अर्धशतक

2 जुलाई को नॉर्थैंप्टन में इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर अभिज्ञान कुंडु ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को न्योता दिया। इसके बाद टीम कप्तान थॉमस रियू (76) और बीजे डॉवकिंस (62) के अर्धशतक की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 268 रन बना पाई। इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने धुआंधार पारी खेल टीम की जीत नींव रख दी। इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने छक्के-चौकों की जमकर बरसात की और सीरीज का अपना पहला अर्धशतक जड़ डाला।

Vaibhav Suryavanshi ने अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड

तीसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह युवा वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। महज 20 गेंदों में ही युवा बल्लेबाज ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था।

इस मामले में उनसे आगे धाकड़ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हैं, जिन्होंने साल 2016 में 18 गेंदों पर अर्धशतक यह कारनामा किया था। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के दमदार प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनकी जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। उनके पास अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ने की काबिलियत है, जो भारत के काफी काम आ सकती है।

Tagged:

team india U19 Team India Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre ENG U19 vs IND U19
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर