डेब्यू करते ही बर्बाद हो गया इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर, रोहित-द्रविड़ ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका

Published - 12 Mar 2023, 11:08 AM

सरफराज खान की हुई एंट्री, तो इस धाकड़ बल्लेबाज का कटेगा पत्ता, WTC फाइनल में ऐसा होगी भारत की 15 सदस्...

टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे अहम फॉर्मेट माना जाता है. क्रिकेट के इस सबसे लंबे और पुराने फॉर्मेट में खेलना और खुद को साबित करना हर क्रिकेट खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन हर सपना सच नहीं हो पाता है. ऐसे अनेकों खिलाड़ियों का उदाहरण हमारे पास है जिनकी टेस्ट डेब्यू तो बड़े धूम धाम से हुई लेकिन वे इस फॉर्मेट में खुद को साबित नहीं कर पाए. इस कड़ी में अगला नाम टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का हो सकता है.

नागपुर में किया था डेब्यू

Cricket Tamil News: Fans Slam Management for Picking Suryakumar in Ind vs Aus 1st Test - time.news - Time News

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला पिछले डेढ़ साल से टी 20 क्रिकेट में आग उगल रहा है. मौजूदा दौर में टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है. वे टी 20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. टी 20 में उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए ही पहले उन्हें वनडे और फिर टेस्ट में मौका दिया गया. नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था.

पहले टेस्ट में रहे फ्लॉप

Suryakumar Yadav did not impress on Test debut Mister 360 bowled by Nathan Lyon in India vs Australia Nagpur Test - Nagpur Test: सूर्यकुमार यादव का नहीं हुआ ड्रीम डेब्यू, घातक गेंद

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नागपुर में टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट कैप पहन तो ली लेकिन उनका डेब्यू मैच बेहद निराशाजनक रहा. सूर्या को उस मैच में एक पारी खेलने का मौका मिला. उनके पास बड़ा स्कोर बनाने के साथ अगले टेस्ट में अपनी जगह पक्की करने का मौका था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. सूर्या सिर्फ 8 रन बना पाए. इसका परिणाम ये रहा कि वे अगले टेस्ट से बाहर हो गए.

शायद ही अब मौका मिले

IND vs AUS 1st Test: Suryakumar Yadav IN, Shubman Gill Out as Team India announce Playing XI against AUS | Cricket News – India TV

टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI में सूर्या को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से मौका मिला था लेकिन वे उस मौके को भुना नहीं पाए. सूर्या (Suryakumar Yadav) मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. श्रेयस जहां टीम में पहले से ही मौजूद हैं वहीं घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का बल्ला वर्षों से रन उगल रहा है और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. ऐसे में डेब्यू टेस्ट के बाद ही बाहर हुए सूर्या की टेस्ट टीम में वापसी शायद ही अब संभव है. दूसरी और महत्वपूर्ण बात ये भी है कि सूर्या की बल्लेबाजी टी 20 वाला तूफान है जो टेस्ट क्रिकेट की मांग को पूरा नहीं करता इसलिए सूर्या का टेस्ट करियर फिलहाल खतरे में दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: चौथे ही दिन रद्द हो जाएगा अहमदाबाद टेस्ट मैच!, खालिस्तानी संगठन की धमकी के बाद हाई अलर्ट जारी

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ind vs aus