भाभी के चक्कर में बर्बाद हो रहा है इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, भाई की पत्नी पर डोरे डालने की है बुरी आदत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भाभी के चक्कर में बर्बाद हो रहा है इस Team India के क्रिकेटर का करियर, भाई की पत्नी पर डोरे डालने की है बुरी आदत

Team india: भारतीय टीम ने पिछले कुछ वर्षें में अपनी पहचान विश्व भर में बनाई है. टेस्ट, वनडे के अलावा टीम का परचम टी-20 फॉर्मेट में भी नंबर 1 वन हैं. भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों ने मौजूदा समय में काफी मेहनत कर अपनी नई पहचान को दुनिया के सामने पेश किया है. कुछ खिलाड़ियों का स्वभाव अच्छा है और ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी कम ही एक्टिव रहते हैं.

हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी के बारे में, जो अपनी गर्लफ्रेंड छोड़ भाभी के साथ ज्यादा वक्त बिताता है.

भाभी के साथ बिताता है ज्यादा वक्त

publive-image

हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team india)के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के बारे में, जो अक्सर युज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के साथ वक्त बिताते हैं. चहल की पत्नी उनकी रिश्ते से भाभी भी लगती है. हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर कई बार एक साथ डांस करते हुए नज़र आए हैं. इसके अलावा दोनों की अफेयर की बातें भी क्रिकेट के गलियारों में  कई बार चर्चा का विषय बन चुकी है. दरअसल श्रेयस और धनश्री को डांस का काफी शौक है. धनश्री पेशे से एक कोरयोग्राफर हैं तो वहीं अय्यर भी उनसे डांस स्कील्स सीखते हुए नज़र आते हैं. हालांकि दोनों की कमेस्ट्री को फैंस खासा पसंद भी करते हैं.

अफ्रीका दौरे पर श्रेयस अय्यर

publive-image

भारतीय बल्लेबाज़ अय्यर इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रहे हैं. सीरीज़ के पहले मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चल सका. वे अफ्राकी धर्ती पर संघर्ष करते हुए नज़र आए. पहली पारी में अय्यर ने 31 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 रनों की पारी खेली. हालांकि अपने आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने 52 रनों की शानदार पारी खेली थी.

इंटरनेशल करियर

publive-image

29 साल के अय्यर ने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच में 41.35 की औसत के साथ 703 रन बनाए हैं. वहीं 59 वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 49.64 की औसत के साथ 2383 रन निकले, जबकि टी-20 में उन्होंने 30.66 की औसत के साथ उन्होंने 1104 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, तो उनके चेले ने दक्षिण अफ्रीका की ली रिमांड, फिफ्टी ठोक लिया अपने गुरु का बदला

यह भी पढ़ें: दिग्गज ओपनर और कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, केपटाउन टेस्ट होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस

team india shreyas iyer Dhanshree Verma