New Update
टीम इंडिया (Team India) के श्रीलंका दौरे का कारवां तीन वनडे मैच के लिए कोलंबो जाने वाला है। 2 अगस्त से दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज का आगाज होगा। टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम का मिशन वनडे सीरीज में श्रीलंका को रौंदने का होगा। लेकिन इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी धुआंधार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को पर मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम (Team India) में जगह पाने का इंतजार कर रहा है।
Team India से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
- एक तरफ जहां टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर गई है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को टी20 लीग का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया।
- इसमें लाइका कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के बीच भिड़ंत हुई। यह मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा। बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जमकर रन कुटें।
- टॉस जीतकर आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना पाई। अमित सात्विक और तुषार रहेजा की अर्धशतकीय पारी का इस स्कोर में अहम योगदान रहा।
गेंदबाजों की लगाई क्लास
- अमित सात्विक ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, जबकि तुषार रहेजा के बल्ले से 31 गेंदों में 55 रन निकले। मोहम्मद अली ने 45 रन की नाबाद पारी खेली। बालचंद्र अनिरुद्ध 21 रन बनाकर आउट हुए।
- जवाब में लाइका कोवई किंग्स ने 18.5 ओवर में ही 201 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। सलामी बल्लेबाज जीवी विग्नेश गोल्डन डक आउट आउट हुए। इसके बाद एस सुजय 19 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
- जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली।
- इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने में भी नाकाम रही। साई सुदर्शन ने लगभग 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वह 56 गेंदों में नौ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 123 रन बनाए में सफल रहे।
Take a bow, Sai Sudarshan.
He smashed the highest-ever individual score in TNPL history in a 201-run chase against IDream Tiruppur Tamizhans IN #TNPL Qualifier 1.
📸: Fan Code pic.twitter.com/m6eJtsBrxq
— CricTracker (@Cricketracker) July 30, 2024
Team India का खटखटाया दरवाजा
- बता दें कि यह टीएनपीएल के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। ऐसे तूफ़ानी बल्लेबाजी कर साई सुदर्शन ने बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
- इस बीच उन्हें यू मुकीलेश का साथ मिला और दोनों ने संयुक्त रूप से नाबाद 148 रन बनाए। साई सुदर्शन ने भारत (Team India) के लिए पिछले साल वनडे डेब्यू किया था। तीन एकदिवसीय मुकाबों में उनके बल्ले से 127 रन निकले।
- हालांकि, टी20 क्रिकेट में साई सुदर्शन को अब तक अपना जलवा बिखेरने का मौका नहीं मिला है। IND vs ZIM टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन इस दौरान वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
- इसके बाद साई सुदर्शन का श्रीलंका दौरे के लिए भी चयन नहीं हुआ। हालांकि, अब उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम (Team India) में आगामी सीरीज में तवज्जो दे।