एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा उलटफेर, 28 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी कोचिंग की जिम्मेदारी

Published - 18 Aug 2023, 11:05 AM

एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा उलटफेर, 28 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी Team India की कोचिंग की जिम...

Team India: एशिया कप 2023 का आगाज़ होने में अब चंद दिन का समय रह गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप को लेकर टीम इंडिया (Team india) का ऐलान नहीं किया है. हालांकि एशिया कप शुरु होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, इस वीडियो में 28 साल का खिलाड़ी कोचिंग देता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

वायरल हुआ वीडियो

Venkatesh Iyer

दरअसल वीडियों में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया (Team india)के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर अपने साथी खिलाड़ी को मज़ाकिया अंदाज़ में कोचिंग देते हुए नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में वेंकटेश अय्यर गेंदबाज़ी करने से पहले अपनी क्रीज छोड़कर मज़ाकिया अंदाज़ में नॉन स्ट्राइक से स्ट्राइक पर पहुंच जाते हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने फैंस को मनोरंजित करने के लिए बनाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Team india से चल रहे हैं दूर

Venkatesh Iyer

टीम इंडिया (Team india)के स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर फिलहाल भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में वेंकटेश अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 28.86 की औसत के साथ 404 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था. लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड दौरे के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया.

वेंकटेश अय्यर का इंटरनेशन करियर

Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में शानदार खेल दिखाया था, जिसके दम पर उन्होंने टीम इंडिया (Team india)में जगह बनाई थी. उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच में 12 की औसत के साथ 24 रन बनाए हैं. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 9 टी-20 मैच खेलते हुए 33.25 की औसत के साथ 133 रन बनाए हैं. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेला था. फिलहाल वह भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india asia cup 2023 Rahul Dravid Venkatesh iyer