टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब अचानक इस भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक बदल ली टीम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India में नहीं मिली जगह, अब अचानक इस भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक बदल ली टीम

Team India: बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया (Team India)में इन दिनों कई खिलाड़ियों को मौका मिला रहा है. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल और घरेलू सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिल रहा है. अब एक भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक टीम बदलने का फैसला किया है. आगामी सीज़न में ये खिलाड़ी दूसरी टीम से खेलता हुआ नज़र आएगा. कौन है ये खिलाड़ी आईए जानते हैं.

Team India में नहीं मिल रही जगह

  • साल 2016 में भारतीय टीम के लिए 3 टी-20 मैच खेलने वाले मंदीप सिंह को इन दिनों टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. युवा खिलाड़ियों के लगातार शानदार प्रदर्शन से उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.
  • हालांकि अब मंदीप ने टीम बदलने का फैसला किया है. दरअसल आगामी घरेलू सीज़न से पहले उन्होंने पंजाब से न खेलकर त्रिपुरा से खेलने का मन बनाया है. मदींप कई सालों से घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से भाग ले रहे थे. लेकिन अब वो आगामी सीज़न में त्रिपुरा की ओर से खेलेंगे.

भावुक हुए मंदीप सिंह

  • मंदीप ने पंजाब की कप्तानी संभालते हुए सीज़न 2023-24 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीताया था. पंजाब टीम को छोड़ने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट्स लिखा.
  • "पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में जूनियर लेवल से लेकर सीनियर लेवल तक मेरा सफर सबसे बैहतरीन रहा, जबकि 2023-2024 के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब को मैंने अपनी कप्तानी में खिताब भी जीताया"
  • उन्होंने आगे कहा
  • "बहुत विचार-विमर्श के बाद मुझे लगता है कि अब मेरे लिए करियर में नया अध्याय शुरू करने का वक़्त आ गया है. मैंने फैसला कर लिया है कि अब आगे बढ़ने और आगामी घरेलू सत्र में त्रिपुरा के लिए क्रिकेट खेलने का सही समय है."

भारत के लिए खेला 3 टी-20 मैच

  • भारत के लिए साल 2016 में मंदीप ने 3 टी-20 मैच खेले थे. उन्होंने खेले गए 3 मैच में 43.50 की औसत के साथ 87 रनों को अपने नाम किया.
  • इस दौरान मंदीप ने एक अर्धशतक भी अपने नाम किया. वहीं 99 प्रथम श्रेणी मैच में इस खिलाड़ी ने 6448 रन बनाए. जबकि लिस्ट A में उन्होंने 131 मैच में 36.71 की औसत के साथ 3855 रनों को अपने नाम किया. वहीं 207 टी-20 मैच में उन्होंने 27.69 की औसत के साथ 3905 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

team india mandeep singh Ranji Trophy 2024-25