एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है। 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक धाकड़ बल्लेबाज़ चोटिल हो गया है।
Asia Cup 2023 से पहले भारतीय टीम को लगा झटका
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ खेल रही है। इसके बाद टीम को अपना अगला 50 ओवर का क्रिकेट एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलना है। आगमी वंदर वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023 काफ़ी अहम है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, 23 वर्षीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का हाल ही में बायां अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। जिसकी वज़ह से उन्हें सर्जरी से गुज़रना पड़ा। हालांकि, उनकी इस चोट से मुख्य टीम को कुछ खास नुकसान नहीं होने वाला है। क्योंकि देवदत्त पडिक्कल ने अभी तक 50 ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है और न ही फिलहाल टीम में उनके लिए कोई जगह है।
शेयर किया पोस्ट
गौरतलब है कि मंगलवार को देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने टूटे हुए अंगूठे की सर्जरी के बाद की एक फ़ोटो शेयर की थी। अपनी चोट की अपडेट देते हुए उन्होंने लिखा कि,
"बस एक त्वरित अपडेट। मेरे बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और मुझे सर्जरी करानी पड़ी। ठीक होने की राह अब शुरू होती है और मैं कर सकता हूं। मैं जल्द ही मैदान पर वापस आने का इंतज़ार नहीं कर सकता।"
ऐसा रहा है करियर
अगर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने तो उन्होंने साल 2018 में अपना पहला डोमेस्टिक मैच खेला था, जबकि 2021 में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। 24 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम दो शतक के साथ 1450 रन दर्ज़ है। लिस्ट-ए मैच के 25 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने छह शतक की मदद से 1410 रन बनाए। घरेलू टी20 में के देवदत्त पडिक्कल ने 87 मैच खेले और 2649 रन ठोके। इसमें तीन शतक भी शामिल है। हालांकि, टी20 इंटनरेशनल के दो मैच में वह 38 रन ही बना पाए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर