आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया की B टीम, जो A टीम से भी है खतरनाक, एक साथ 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, संजू होंगे कप्तान
Published - 20 Jun 2023, 11:04 AM

Table of Contents
टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी. जहां पर टीम इंडिया (Team India)3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का आगज़ 18 अगस्त तक होने की संभावना है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड बिलकुल अलग हो सकता है. चूंकि इस सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की ज्यादा संभावनाएं जताई जा रही है जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज़ के लिए कुल पांच युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ये पांच युवा खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
रिंकू सिंह ने इस सीज़न आईपीएल में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. इनके अलावा तिलक वर्मा को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. जिन्होंने इस सीज़न 11 मैच में 343 रन बनाए हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. उन्होंने एलएसजी के खिलाफ पांच विकेट लिया था. इसके अलावा केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ सुयश शर्मा भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने इस सीज़न 10 विकेट को अपने नाम किया है.
संजू सैमसन हो सकते हैं कप्तान
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्कावाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन (कप्तान), सुयश शर्मा, जितेश शर्मा, रवि बिश्रोई, अक्षर पटेल, आकाश मधवाल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, यश ठाकुर, मोहसिन खान,
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे से पहले जाएगी राहुल द्रविड़ की नौकरी! टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में यह 4 दिग्गज