इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया (Team India) की मुसीबत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस समय भारत काउंटी सिलेक्ट XI के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेल रही है. इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) और वाशिंगटन सुंदर अपनी ही टीम के खिलाफ उतरे हैं. इसी बीच डरहम में जारी प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच (India vs County Select XI) के पहले ही दिन भारत को तगड़ा झटका लगा है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
टीम इंडिया (Team India) को लगा एक और तगड़ा झटका
दरअसल काउंटी XI की ओर से खेलते हुए आवेश को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट (Avesh Khan Injured) लग गई है कि, जिसकी वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि, उनका इंग्लैंड दौरे (India vs Eng) दौरे से बाहर होना भी तकरीबन तय है. कोरोना महामारी से कुछ लोगों के संक्रमित होने के बाद काउंटी इलेवन के कुछ सदस्य जरूरी क्वारंटीन प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं. जिसके कारण दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश मेजबान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के साथ ब्रिटेर दौरे पर पहुंचे आवेश खान चोटिल होने की वजह से लंबे समय तक के लिए बाहर हो सकते हैं. ऐसे में 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास कम से कम एक नेट गेंदबाज की कमी देखने को मिलेगी.
अंगूठे में फ्रेक्चर की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो सकते हैं आवेश
बीसीसीआई के सूत्र ने ये भी बताया कि,
'इस मैच को तो छोड़ दीजिए आवेश के इस सीरीज में भी आगे हिस्सा लेने की संभावना ना के बराबर है. उसके अंगूठे में फ्रेक्चर है. वह कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएगा और इसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होने की आशंका है. आगामी तीन दिन के अंदर सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी'.
हालांकि अभी तक बोर्ड ने बुद्धवार को आवेश की चोट के बारे में पूरी अपडेट नहीं दी है. लेकिन, ये बात जरूर कही थी कि,
'तेज गेंदबाज आवेश खान मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. वो प्रैक्टिस मैच के दूसरे और तीसरे दिन के खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.'
हनुमा का शॉट रोकने के दौरान तेज गेंदबाज को लगी चोट
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) और काउंटी के बीच मंगलवार को ही तीन दिवसीय मैच की शुरूआत हुई थी और पहले ही दिन लंच के बाद के सत्र में अपने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर आवेश इंजर्ड हो गए थे. इस दौरान वो हनुमा विहारी के एक शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे और उसी के चक्कर में अपने अंगूठे को चोटिल कर बैठे. गेंद लगने के बाद उन्हें काफी दर्द भी हुआ. इसके बाद तुरंत चिकित्सा मदद ली गई. डरहम के यूट्यूब चैनल पर एक कमेंटेटर की ओर से बताया गया कि, ये गंभीर चोट हो सकती है.