सिडनी टेस्ट के चौथे दिन मुश्किल में पड़ी भारतीय टीम, रहाणे और पुजारा पर टिकी हैं उम्मीदें

Published - 10 Jan 2021, 07:20 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन की शुरूआत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 197 रन की बढ़त के साथ की, और टीम इंडिया के सामने सिडनी टेस्ट में जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य रख दिया है. दरअसल टीम इंडिया को जीत के लिए 407 रन बनाने हैं. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम मैदान पर उतर चुकी है.

भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया

मेलबर्न में जीत के बाद सिडनी टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया पूरा प्रयास कर रही है. फिलहाल सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में इस तीसरे मैच में क्या होने वाला है, इसका इंतजार हर दर्शकों को है. फिलहाल एक लंबा लक्ष्य देने के साथ ही टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 244 रन पर पवेलियन लौट गई. लाबुशाने और स्मिथ की साझेदारी को सैनी ने तोड़ी

तीसरे दिन टीम इंडिया की पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 97 रन की बढ़त के साथ 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे. इसके बाद चौथे दिन की पारी की शुरूआत करते हुए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया. लाबुशेन ने हाफ सेंचुरी लगाई, और स्मिथ के साथ मिलकर 100 रनों की लंबी साझेदारी की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 138 रन के स्कोर पर लाबुशेन सैनी के हाथो 73 रन बनाकर आउट हो गए.

क्रीज पर स्मिथ का साथ देने मैथ्यू वेड उतरे. लेकिन वो अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और महज 4 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया को 148 रन पर चौथा झटका लगा. इसके बाद टीम इंडिया को जीत की किरण जलते हुए दिखाई दी.

स्टिव स्मिथ का फइर चला जलवा, 312 (97 रन की बढ़त 407) रन पर घोषित की पारी

ind vs aus

मैथ्यू वेड के बाद कैमरून ग्रीन स्टीव स्मिथ का साथ पारी को आगे बढ़ाने उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 182 रन तक पहुंचाया. इसके बाद लंच के बाद स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रनों की झड़ी लगा दी. स्मिथ ने लंच के बाद कई लंबे शॉट्स खेले. उनके फॉर्म को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया गया कि वह बड़ी लीड लेकर भारत को बल्लेबाजी देने के मकसद से उतरे हैं.

इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 81 रन ठोक डाले. लेकिन आखिर में आर अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद टीम के कप्तान कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने ग्रीन के साथ स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बना डाले. लेकिन 84 रन की लंबी पारी खेलने के बाद ग्रीन के विकेट का पतन हो गया. हालांकि तब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 312 रन के पास पहुंच गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन पर पारी घोषित करते हुए टीम इंडिया को 407 रनों का बड़ा लक्ष्य दे दिया

टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 307 रन

Team india

ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित होने के बाद टीम इंडिया मैदान पर खेलने उतरी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग करते हुए टीम के स्कोर और पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन शुभमन गिल के रूप में लगा जब वो 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की.

हालांकि रोहित शर्मा लय में आ चुके थे, लेकिन भारत को दूसरा और सबसे महत्वूपर्ण झटका तब लगा जब हिट मैन 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिलहाल टीम इंडिया को जीत के लिए 309 रन बनाने हैं. ऐसे में सिडनी टेस्ट का पांचवा दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.

Tagged:

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सिडनी टेस्ट