भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में हार की ये रही है प्रमुख वजह, इसी कारण हुई है मुश्किलें

Published - 09 Jan 2021, 04:16 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है. टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर सिमट चुकी है, और दूसरी पारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम उतर चुकी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया 197 रन की बढ़त के साथ खेल रही है. लेकिन ओवर ऑल सीरीज के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन कई मुकाबलों में बेहद खराब रहा.

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के पीछे की सबसे बड़ी वजह खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या रही है. जो हर टेस्ट मैच के खत्म होने के साथ टीम इंडिया को झटके के रूप में मिल रही है. आज की इस खास रिपोर्ट में हम टीम के खराब प्रदर्शन की वजह के बारे में बात करेंगे, जिसके कारण टीम इंडिया कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आगे फ्लॉप साबित हो रही है.

रवींद्र जडेजा का आखिरी टी-20 से बाहर होना

Team india-jadeja injuiry

सबसे पहले बात करते हैं, आखिरी टी-20 मैच की, जिसे टीम इंडिया ने खराब प्रदर्शन के चलते गंवा दिया. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, इसकी बड़ी वजह रविंद्र जडेजा का आखिरी टी-20 मैच में मौजूद न होना रहा है.

दरअसल पहले टी-20 मैच में बुरी तरह से इंजर्ड होने के बाद रविंद्र को आखिरी सीमित ओवर के मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद दूसरे टी-20 मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. खेल प्रदर्शन से ज्यादा देखा जाए तो टीम इंडिया चोट की वजह से खराब परफॉर्मेंस की समस्या से जूझ रही है.

टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों का चोटिल होना

Team India

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की दूसरी वजह भी टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों के चोटिल होने की समस्या रही है. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज इशांत शर्मा अपनी चोट की समस्या के चलते ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो गए थे. ऐसे में उन्हें टेस्ट सीरीज में शामिल ही नहीं किया गया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका मोहम्मद शमी के रूप में लगा. जब वो बल्लेबाजी करने के दौरान कोहनी में लगी चोट के कारण तीनों मैच से बाहर कर दिए गए. इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को दूसरा झटका उमेश यादव ने दे दिया.

दरअसल मुकाबले की दूसरी पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए उमेश यादव के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसके कारण उन्हें बाकी 2 टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह मुख्य गेंदबाजों की चोट की समस्या रही है.

रवींद्र जडेजा की करेंट फॉर्म

team India-jadeja

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के करेंट फॉर्म की बात करें तो इन दिनों शानदार गेंदबाजी के साथ उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी भी की है. पहले टी-20 मैच में उन्होंने हार्दिक पांड्या का साथ देते हुए टीम इंडिया को मैच जिताया था. इसके टेस्ट में भी वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में रविंद्र जडेजा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 57 रन की लंबी पारी खेली थी, और इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी. सिडनी की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 28 रन जड़े. इसके साथ ही विकेट भी चटका चुके हैं.

हालांकि टीम इंडिया को अब दो और बड़े झटके लगे हैं, क्योंकि रवींद्र जडेजा चोटिल होने के बाद टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. दरअसल सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद सीधा जडेजा की उंगली पर लगी थी. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है. इसके साथ ऋषभ पंत भी इंजर्ड हो गए हैं. ऐसे में चोट सबसे बड़ी समस्या टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह रही है.

Tagged:

टीम इंडिया टेस्ट सीरीज रवींद्र जडेजा उमेश यादव मोहम्मद शमी