Team India: हाल ही में बीसीसीआई ने ज़िम्बाव्बे टूर के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में एक बार फिर सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह आदि को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए एक ब्रेक दिया गया है. ऐसे में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में रहेगी. इस ज़िम्बाव्बे दौरे के बाद सबसे बड़ा काम होगा, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन.
एशिया कप (Asia Cup) के लिए स्क्वाड को चुनने का समय 8 अगस्त तक का है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को एशिया कप में मौका दिया जाएगा. साथ ही उम्मीद है की विराट और राहुल सीधे मेगा इवेंट में खेलते नजर आ सकते हैं.
एशिया कप और वर्ल्ड कप 2022 में होगी एक जैसी टीम
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप के लिए जो भारतीय दल (Team India) चुना जाएगा, बहुत ज्यादा संभावना है कि वही टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ICC वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरना चाहेगा. 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जायेंगे. एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, इसलिए बीसीसीआई एक ही टीम को दोनों मेगा इवेंट्स में उतारना चाहेगी.
माना जा रहा है कि यही खिलाड़ी सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा खेलेंगे. इस सीरीज के बाद आपको फाइनल वर्ल्ड कप स्क्वाड (Team India) मिल जाएगा, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ आपको कुछ युवा खिलाड़ी देखने को मिल जायेंगे.
कोहली और राहुल करेंगे एशिया कप में वापसी
ज़िम्बाव्बे टूर के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को टीम (Team India) में जगह नहीं दी गयी है. रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल अपनी चोट के चलते सीधे एशिया कप में वापसी करेंगे. विराट कोहली से उम्मीद की जा रही थी की वो ज़िम्बाव्बे दौरे में खेलते नजर आएंगे, लेकिन ज़िम्बाव्बे दौरे से वो भी नदारद दिख रहे हैं.
ज़िम्बाव्बे दौरे पर टीम में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर (Deepak Chahar) की वापसी हुई है जो काफी लम्बे समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे.
ज़िम्बाव्बे दौरे के लिए Team India
टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, इशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.