ये 3 खिलाड़ी रखते हैं भारत को एशिया कप 2022 जिताने का दम, BCCI ने नजरअंदाज कर अपने ही पैर मारी कुल्हाड़ी
Published - 07 Sep 2022, 07:12 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2022 के मौजूदा सीजन में अपनी हार से ज्यादा अपनी प्लेइंग-11 को लेकर सुर्खियों में रही है. पिछेले कुछ समय में टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को अंदर बाहर होता हुआ देखा गया है. ऐसा ही कुछ नजर एशिया कप में देखने को मिला. जिसमें के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हर मैच की प्लेइंग-11 कुछ ना कुछ बदलाव के साथ मैदान पर दिखाई दिए
लेकिन, रोहित की रणनीतियां ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई. इसीलिए एशिया कप के राउंड-4 में पाकिस्तान और लंका से मिली हार के बाद भारत को इस टूर्नामेट से बाहर होना पड़ा. वहीं एशिया कप में इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया, अगर इन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए चुना जाता तो भारत को चैंपियन बना सकते थे. चलिए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी?
1. मोहम्मद शमी
भारतीय गेंदबाजी को हमेशा से ही कमजोर कड़ी माना गया है. यही कारण है कि जिसका फायदा विपक्षी टीमों को मिलता रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा एशिया कप 2022 में देखने को मिला है, मुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं. पूरे एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाजों का फ्लॉप शॉ देखने को मिला है. इस पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी कमी साफ तौर से नजर आई.
हालांकि एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले ही तेज गेदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम शामिल किए जाने की मांग लागाता की जा रही थी. हालांकि उनकी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए उन्हें एशिया कप के दल में नहीं शामिल किया गया. जिनकी कमी के चलते टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप से बाहर होना पड़ा. अगर शमी को टीम में शामिल किया गया जाता तो वो एशिया कप में टीम को आगे ले जा सकते थे, क्योंकि उन्होंने हाल ही में आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.
2. शुभमन गिल
पिछले साल टी20 विश्व कप 2021 में हार की बड़ी वजह भारत की खराब बल्लेबाजी थी. इस बार भी बल्लेबाजी को दोष ठहराजा जा सकता है. जिस तरह से एशिया कप में अपने भारतीय बल्लेबाजी ने नमूना दिखाया है. केएल राहुल इंजरी के बाद अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. एशिया कप में राहुल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो 0, 6, 36 रन की पारियां खेली है.
लोकेश राहुल तीनों पारियों में 50 रन का आकड़ा भी नही पार कर पाए. जिनके विकल्प के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम शामिल किया जा सकता था. क्योंकि वो हालिया फॉर्म में शानदार तरीके से रन बना रहे हैं. उन्होंने जिम्बाव्बे के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जमाया था. जो रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते थे.
3. संजू सैमसन
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया कई मैच जिताए हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 77 रनों की शानदार पारी खेली थी.
संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में यादगार प्रदर्शन किया. टीम ने लीग स्टेज दूसरे स्थान के साथ खत्म किया. उन्होंने 14 पारियों में 374 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 150 के करीब रहा. इस लिहाज से उन्हें एशिया कप के दल में शामिल किया जा सकता था.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर