ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को गोल्डन चांस

Published - 18 Oct 2025, 03:58 PM | Updated - 18 Oct 2025, 04:02 PM

Team India

Team India: कंगारूओं के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और भारतीय टीम ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। तीन मैच की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा, जिसमें पहली बार युवा कप्तान शुभमन गिल कप्तानी के किरदार में नजर आएंगे।

लेकिन, मुकाबले से 24 घंटे पहले वनडे सीरीज की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) घोषित की गई है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मैच से पहले इन 15 खिलाड़ियों को गोल्डन चांस दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि किन प्लेयर्स पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है किन्हें बाहर कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगे बड़े झटके

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज अभी शुरू भी नहीं हुई है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटके पर झटके मिल रहे हैं। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जब से स्क्वाड की घोषणा की है, तब से कोई ना कोई खिलाड़ी बाहर होता जा रहा है।

सबसे पहले टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर जोश फिलिप को स्क्वाड में शामिल किया गया है। दरअसल, इंग्लिश अभी तक अपनी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं। जबकि, ऐलेक्स कैरी भी शुरुआती वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

वहीं, टीम के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा ने भी पारिवारिक कारणों के चलते पहले मैच से हटने का फैसला किया है। जम्पा जल्द ही पिता बनने वाले हैं और इस खास मौके पर वह अपने परिवार और पत्नी के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं, लेकिन उम्मीद है कि दूसरे वनडे से पहले वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

ग्रीन ने दिया ऑस्ट्रेलिया को झटका

बैक टू बैक तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी पीछे हटने का फैसला किया है। ग्रीन साइड पेन के चलते पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ग्रीन की यह इंजरी काफी मामूली है, लेकिन आगामी एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए सीए कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाहता है और यही कारण है कि समय रहते उन्होंने ग्रीन को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है।

शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा कि ग्रीन शॉर्ट पीरियड का रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम लेंगे। वहीं, स्टार ऑलराउंडर के स्थान पर चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया है।

बता दें कि, लबुशेन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी अंतिम सीरीज में खेले तीन मैच की दो पारियों में केवल दो रन बनाए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस खराब फॉर्म से फिलहाल वह गुजर रहे हैं।

शुभमन गिल के हाथों में होगी कमान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। यह पहला मौका है जब गिल को वनडे टीम (Team India) का कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।

वहीं, उप कप्तान के तौर पर मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चुना गया है। बता दें कि, श्रेयस को पहली बार बीसीसीआई द्वारा यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही विराट कोहली को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) काफी खुशकिस्मत है कि उनका कोई खिलाड़ी फिलहाल चोटिल नहीं है और जो स्क्वाड 4 अक्टूबर को अजीत अगरकर की अगुवाई में चुना गया था, वह पूरी सीरीज के लिए उपबल्ध रहने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया का अपडेट स्क्वाड:

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क।

दूसरे वनडे से टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी: एडम जम्पा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस।

मिथुन मन्हास ने चुने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Team India के कप्तान-उपकप्तान, ये 2 खिलाड़ियों को दी गई बादशाहत

Tagged:

shubman gill team india india vs australia Australia ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे।

कैमरून ग्रीन के स्थान पर अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल किया गया है।