अंतिम ODI मैच के लिए 15 सदस्यीय अपडेटेड टीम इंडिया की घोषणा, पंत, तिलक, रेड्डी, जुरेल.....
Published - 03 Dec 2025, 11:24 AM | Updated - 03 Dec 2025, 11:25 AM
Table of Contents
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर 6 दिसंबर को खेला जाना है।
विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की अपडेटेड टीम सामने आ गई है जिसमें कई अहम खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।
तीसरे वनडे मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाना है। रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जिस तरह से भारतीय टीम (Team India) ने प्रदर्शन किया है टीम के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। जिस तरीके से विराट कोहली, रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की है दक्षिण अफ्रीका की टीम भी घबराई हुई नजर आ रही है। इसी बीच तीसरे वनडे मुकाबले के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का ऐलान हो गया है जिसमें तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
केएल राहुल करेंगे टीम की कप्तानी
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं। केएल राहुल ने पहले वनडे मुकाबले में बतौर बल्लेबाज और कप्तान शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। राहुल का कप्तानी में रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के लिए अब तक शानदार रहा है ऐसे में वही कप्तानी कंटिन्यू करते नजर आएंगे।
तिलक, रेड्डी, पंत को मिली टीम में जगह
विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। पहले वनडे मुकाबले में तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, और नीतीश कुमार रेड्डी तीनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले में इन तीनों खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना नजर आ सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो टीम में बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। विराट और रोहित ने अब तक इस वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं अगर भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है। गेंदबाजी कांबिनेशन की बात की जाए तो टीम में कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्ण और अर्शदीप सिंह को भारत की 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है।
विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।