बचे हुए 2 वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कोच गंभीर की पर्ची वाले 3 खिलाड़ियों को मौका

Published - 01 Dec 2025, 03:46 PM | Updated - 01 Dec 2025, 03:47 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का अगला मुक़ाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।

सीरीज के बचे हुए दो मुक़ाबलों में टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो चुकी हैं और इस टीम में कोच गंभीर की पर्ची वाले 3 खिलाड़ियों को मौका मिला हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

गंभीर की पर्ची वाले 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आखिरी दो वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) को हेड कोच गौतम गंभीर की पर्ची में शामिल तीन खिलाड़ियों को आज़माने का मौका मिला है। ये खिलाड़ी हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी हैं। पहले वनडे मुकाबले में हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

हर्षित राणा ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा और 10 ओवर में 65 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वहीं वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी में 13 रन मिले, लेकिन गेंदबाज़ी में उन्होंने केवल तीन ओवर फेंके और कोई विकेट नहीं ले सके।

नीतीश कुमार रेड्डी को पहले मैच में मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्हें सीरीज के बाकी दो वनडे मुकाबलों में जगह दी गई है, जहां वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

केएल राहुल बने Team India के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में भारतीय टीम (Team India) की कमान केएल राहुल संभालेंगे। नियमित कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद आराम दिया गया है, जिसके चलते वे इस सीरीज में उपलब्ध नहीं हैं।

गिल की गैरमौजूदगी में राहुल को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई, और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार नेतृत्व दिखाते हुए भारत को 17 रनों की जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

अब केएल राहुल की नजर दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी, और टीम उनके नेतृत्व में इसी लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी।

विराट और रोहित भी अंतिम दो वनडे में टीम इंडिया में हुए शामिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम (Team India) में दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है।

यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया और 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर अपने क्लास का परिचय देते हुए वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा। उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेली, जिसने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।

उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित और विराट की इस दमदार फॉर्म ने भारत की बल्लेबाज़ी को मजबूती दी है और आगामी मुकाबलों में भी टीम को इन दोनों से बड़ी उम्मीदें रहेंगी।

कब और कहां खेले जाएंगे अंतिम दो वनडे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो वनडे मैच खेले जायेंगे । सीरीज का दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।

लंबे अंतराल के बाद रायपुर फिर से एक अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है, जिसके चलते भारी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की उम्मीद है। सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।

अंतिम दो वनडे के लिए Team India का स्क्वाड :

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान हुए फाइनल, 26 साल का कप्तान तो 33 साल का उपकप्तान

Tagged:

indian cricket team team india Gautam Gambhir IND VS SA
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले वनडे में Team India ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया।