न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, शादीशुदा हो चुके 6 खिलाड़ियों को मौका

Published - 19 Nov 2025, 02:49 PM | Updated - 19 Nov 2025, 02:51 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में मेहमान टीम ने मेजबनों को 30 रन की करारी शिकस्त का स्वाद चखाया था। वहीं, सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 22-26 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) फाइनल हो चुकी है। सीरीज में ऐसे छह खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

6 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर छह ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं जो पहले से शादीशुदा होंगे। इसमें केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, सऱफराज खान हो सकते हैं। जबकि छठे खिलाड़ी के तौर पर कुलदीप यादव का चयन किया जा सकता है जो इस सीरीज से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

बता दें कि, कुलदीप नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ शादी रचाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई को छुट्टी के लिए बोला हुआ है, लेकिन इस सीरीज से पहले उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी पूरी तरह कंफर्म मानी जा रही है।

ये खिलाड़ी होंगे कप्तान-उप कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल को भारत का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा चुका है। ऐसे में भविष्य में जीतनी भी टेस्ट और वनडे सीरीज का आयोजन होगा, उसमें गिल की कप्तानी का भार संभालते नजर आने वाले हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका कप्तान बनना फिक्स माना जा रहा है।

वहीं, उप कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन किया जा सकता है। पंत टेस्ट टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और उन्हें हाल ही में उप कप्तान का पद सौंपा गया है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तान-उप कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, 28 वर्षीय कप्तान, 33 साल का उपकप्तान

कब खेली जाएगी सीरीज?

इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने साल 2024 में भारत का दौरा किया था। तीन मैच की इस सीरीज में कीवियों ने भारतीय टीम (Team India) को भारत में 0-3 से हराकर ऐतिहासिक श्रृंखला जीती थी। उस समय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा थे, लेकिन अब गिल एंड कंपनी न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में 2-0 हारकर उस गार का बदला लेना चाहेगी।

बता दें कि, यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के लिए भी काफी अहम होने वाली है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज अगले साल अक्टूबर-नवंबर 2026 में खेली जाएगी। अभी तक सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में रेड बॉल सीरीज शुरू हो सकती है।

Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान।

गिल-सुंदर-जुरेल होंगे बाहर, ये 3 नए खिलाड़ियों की गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में होगी एंट्री

Tagged:

shubman gill rishabh pant INDIA VS NEW ZEALAND New Zealand Test Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज अगले साल अक्टूबर-नवंबर 2026 में खेली जाएगी।