अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, ODI सीरीज वाले सिर्फ 5 खिलाड़ी शामिल

Published - 02 Dec 2025, 11:19 AM | Updated - 02 Dec 2025, 11:20 AM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। वनडे सीरीज के पहले मैच को भारत (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर अपने नाम किया।

अब वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कल यानि 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा और छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे होगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी और जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी।

टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के 16 सदस्य वाली टीम सामने आ चुकी हैं , जिसमे वनडे सीरीज में खेलने वाले सिर्फ पांच खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला मौका ?

टी20 सीरीज में वनडे सीरीज में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी शामिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में भारतीय वनडे टीम (Team India) के पाँच खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और तिलक वर्मा शामिल हैं।

ये सभी खिलाड़ी इस समय वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा हैं और आगामी टी-20 मुकाबलों में इन्हें मौका मिल सकता है।

इसके अलावा टीम मैनेजमेंट का मानना है कि इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नज़र रहेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज इन सभी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाली हैं।

अगर ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो अगले साल फरवरी में होने वाले टी-20 विश्व कप की टीम में भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

सूर्या कप्तान-गिल को मिली Team India की उप कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले भी सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम की कमान संभाली थी, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। खास बात यह है कि सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।

उधर, शुभमन गिल को उपकप्तान की भूमिका दी जा सकती है। अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत में ही उन्हें गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वह इलाज के लिए मुंबई लौट आए। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले गिल पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।

9 दिसंबर से शुरू होगी भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पाँच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा।

चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आखिरी टी20 खेला जाएगा, जिसके साथ साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित Team India इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल , वाशिंगटन सुंदर, संजू सेमसन (विकेटकीपर) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या , हर्षित राणा।

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6.... टुटा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने वनडे में खेली ऐतिहासिक 277 रन की पारी

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND VS SA cricket news
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाए जाने की संभावना है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।