अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया DONE, एशिया कप वाले 3 खिलाड़ी बाहर
Published - 02 Oct 2025, 01:28 PM | Updated - 02 Oct 2025, 01:29 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर वापस लौटी है। इस बार का टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया था, ताकि एशियन टीमें अगले साल शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की पुख्ता तैयारियां कर सके।
वहीं, विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ चुकी है। इस बार बोर्ड ने कड़ा फैसला लेते हुए एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाले तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है।
शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में गिल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। शुभमन ने पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 7 पारियां खेलीं थी, जिसमें उन्होंने 21 की साधारण ऐवरेज के साथ सिर्फ 127 रन बनाए थे।
जबकि इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन था। अगर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में खेली 47 रन की पारी को हटा दिया जाए तो शुभमन अन्य छह पारियों में 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे, जबकि फाइनल में भी वह सिर्फ 12 रन ही बना सके।
उप कप्तान के इस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता अजीत अगरकर गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम देकर उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।
हर्षित का भी कट सकता है पत्ता
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी माना जाता है और इसके पीछे का मुख्य कारण उनकी मैदान पर आक्रमता है, जिसके लिए कभी खुद गंभीर पहचाने जाते थे। यही कारण है कि पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी20 में उन्हें बैक टू बैक मौके मिल रहे हैं, लेकिन हर्षित इन मौकों को भुनाने में अभी तक विफल रहे हैं।
एशिया कप 2025 में भी हर्षित का फ्लॉप शो जारी रहा था। उन्होंने, ओमान के खिलाफ 3 ओवर में 8 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए थे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में हर्षित ने 54 रन लुटा दिए थे।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने हर्षित ने पूरे 4 ओवर का कोटा पूरा किया था, लेकिन इस दौरान वह सिर्फ 1 सफलता ही हासिल कर सके थे। यही कारण है कि अब चयनकर्ता हर्षित की जगह प्रसिद्ध कृष्णा पर दांव लगा सकते हैं, ताकि आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनके फॉर्म की परख की जा सके।
जितेश को किया जा सकता है ड्रॉप!
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाे जितेश शर्मा को काफी लंबे समय बाद नीली जर्सी में वापसी करने का मौका मिला था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आए। एक समय टीम इंडिया (Team India) के भविष्य का सितारा माने जा रहे जितेश शर्मा या तो फील्डिंग करते दिखे या फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा खिलाड़ियों को पानी पिलाते।
जबकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जबकि उनकी जगह ऋषभ पंत को वापसी का मौका दिया जा सकता है जो एशिया कप 2025 से पहले चोटिल हो गए थे। संभावनाएं थीं कि अगर पंत चोटिल नहीं हुए होते तो फिर उनका खेलना तय माना जा रहा था।
क्विंटन डी कॉक ने वनडे रिटायरमेंट से लिया 'यू-टर्न', इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी
सूर्या-अक्षर बन सकते हैं कप्तान-उप कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आ सकते हैं, जबकि उप कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल का चयन किया जा सकता है। दरअसल, अक्षर को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2025 में बनाया गया था, लेकिन इस सीरीज के बाद ही उनसे उप कप्तान का पद छीन लिया गया।
मगर अब एक बार फिर उनपर उप कप्तानी का भार डाला जा सकता है, जबकि सूर्या कप्तानी की जिम्मेदारी में नजर आ सकते हैं। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर 2025 को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा।
जबकि सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम (Team India) के लिए यह श्रृंखला इसलिए भी खास रहने वाली है, क्योंकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारत के पास तैयारी करने का यह अंतिम मौका भी होगा।
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर