साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, एशिया कप वाले 3 खिलाड़ियों की छुट्टी

Published - 27 Sep 2025, 05:33 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:39 PM

15 Member Team India DONE For South Africa T20 Series 3 Players From Asia Cup Exempted

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप खेलने के बाद कई सीरीज भी खेलनी है। अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के मद्देनजर टीम इंडिया की ये सभी सीरीज काफी अहम है। माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ही विश्व कप तक टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे।

इस साल के आखिरी में भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी है। जिसके लिए 15 खिलाड़ियों की टीम लगभग फाइनल हो गई है। इस टीम में एशिया कप का हिस्सा रहे तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की वो 3 बड़ी खामियां, जिसकी वजह से हाथ से फिसल सकता एशिया कप 2025 का फ़ाइनल

रिंकू सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम से बाहर किया जा सकता है। वो टीम इंडिया के लिए एशिया कप की स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन वहां पर रिंकू सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में रिंकू सिंह को साउछ अफ्रीका सीरीज से बाहर किया जा सकता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 33 टी-20 मैचों में 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई है।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। वो एशिया कप का हिस्सा हैं, जहां पर भी कप्तान सूर्या ने उन्हें चुनिंदा मैचों में आराम दिया है। ऐसे में जसप्रीत आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 में जरुर खेलते दिखाई देंगे। जिसके चलते उन्हें टीम में मौका दिया जाना तय है। इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें बोर्ड आराम दे सकती है।

कुलदीप यादव

भारतीय टीम (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी एशिया कप की स्क्वाड का हिस्सा हैं। कुलदीप इंग्लैंड में भी टीम इंडिया के साथ थे, हालांकि, वहां पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन भारतीय टीम की आगामी सीरीज में कुलदीप को मौका मिलना तय है, खासतौर पर घरेलू सीरीज में। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते दिख सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान होंगे। टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका संजू सैमसन ही निभाते दिखेंगे। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुल जुरेल को मौका मिल सकता है।

हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंड टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को मिल सकती है। जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का हो सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित स्क्वाड-

शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका बनाम Team India टी-20 सीरीज शेडयूल-

मैचतारीखस्थान
पहला टी2009 दिसंबर, मंगलवारबाराबती स्टेडियम, कटक
दूसरा टी2011 दिसंबर, गुरुवारमहाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी2014 दिसंबर, रविवारहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टी2017 दिसंबर, बुधवारभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पांचवां टी2019 दिसंबर, शुक्रवारनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

डिसक्लेमर- यहां पर बताई गई टीम संभावित टीम है। ये एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है। लेकिन इसमें बदलाव संभव हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हुए शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्मत, इस फॉर्मेट की सौंपी बोर्ड ने कप्तानी

Tagged:

indian cricket team team india IND VS SA asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में कुल 31 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें 18 में टीम इंडिया और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं।