ब्रिसबेन में होने वाले अंतिम टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या(कप्तान), रेड्डी, रिंकू, सुंदर......

Published - 05 Nov 2025, 02:43 PM | Updated - 05 Nov 2025, 02:44 PM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। हालांकि, अभी तक सीरीज में केवल तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसका पहला मैच कैनबरा में खेला गया था, जो कि भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच पर्थ आयोजित किया गया, जहां मेजबान ने बाजी मारी तो दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम (Team India) ने जबरदस्त वापसी की और पांच विकेट से मुकाबला जीतकर श्रृंखला में एक-एक की बराबरी कर ली है।

वहीं, सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच ब्रिस्बेन में होने वाले अंतिम टी20 मैच के लिए 15 सदस्सीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। जहां सूर्या को कप्तान बनाया है तो रेड्डी, रिंकू और सुंदर को भी दल में शामिल किया है।

सूर्या को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया था, और अभी तक इस सीरीज में सूर्या चीफ सेलेक्टर की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। यही कारण है कि अंतिम टी20 मैच में ही सूर्या ही भारतीय टीम (Team India) के कप्तान होंगे।

वहीं, बल्ले से फ्लॉप रहने वाले शुभमन गिल एक बार फिर उप कप्तान के किरदार में नजर आने वाले हैं। भले ही गिल बल्ले से टीम (Team India) की जीत में योगदान नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन मैदान पर उनकी चाक्यण वाली रणनीति कप्तान सूर्या के काफी काम आ रही है।

रेड्डी की वापसी, रिंकू-सुंदर को भी मौका

भारतीय टीम (Team India) के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने ऑलराउंड खेल से चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को काफी प्रभावित किया था और यही कारण है कि टेस्ट के बाद रेड्डी को टी20 टीम (Team India) में भी फिक्स करने की कोशिशे जारी हैं। हालांकि, रेड्डी दूसरे वनडे में अचानक चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें तीसरा वनडे और टी20 के शुरुआती तीन मैच मिस करने पड़े थे।

लेकिन अब वह फिट हैं और मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार भी। रेड्डी के अलावा रिंकू और सुंदर को भी मौका मिलना तय है। जहां रिंकू अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो वाशिंगटन ने तीसरे टी20 में 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन की सुंदर पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। ऐसे में सुंदर का अंतिम पांच मैच तक टीम (Team India) में बने रहना फिक्स है, और इस प्रदर्शन ने उनकी प्लेइंग इलेवन में भी जगह पक्की कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों का किया था चयन, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से दिखा रहे बाहर का रास्ता

अहम रहने वाला है पांचवां मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का पांचवां मैच ब्रिस्बेन में खेला जाना है जो दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। दरअसल, सीरीज अभी एक-एक की बराबरी पर चल रही है और सिर्फ दो मैच शेष हैं।

ऐसे में जो भी टीम चौथा मैच जीतेगी, उन्हें सीरीज जीतने के लिए पांचवां मैच भी जीतना अनिवार्य होगा, जबकि हारने वाली टीम पांचवां मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करना चाहेगी।

इस लिहाज से ब्रिस्बेन मैच सीरीज का फैसला करने वाला मुकाबला होगा, जो कि हर फैन देखने के लिए बेताब होगा। उम्मीद की जा रही है कि, भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस ब्रिस्बेन में भारी संख्या में पहुंचकर अपनी पसंदीदा टीम को पूरा सपोर्ट करते नजर आएंगे।

पांचवें टी20 के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

पांचवे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा, MI के 3 तो CSK-RCB के 1-1 खिलाड़ी को मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।

नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।

उन्हें सीरीज जीतने के लिए पांचवां मैच भी जीतना अनिवार्य होगा।