अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, ऑस्ट्रेलिया दौरे वाले 3 खिलाड़ी बाहर
Published - 04 Nov 2025, 08:55 AM | Updated - 04 Nov 2025, 08:56 AM
                          Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और T20 श्रृंखला खेलनी है।
इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच T20 मुकाबले खेलेगी जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मैदान पर दूसरा T20 मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में 14 दिसंबर को तीसरा, 17 दिसंबर को चौथा और 19 दिसंबर को सीरीज का पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम (Team India) को खेलना है।
अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम से ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही सीरीज में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। चलिए आपको विस्तार से उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
सूर्यकुमार यादव होंगे टीम के कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगी। उनकी कप्तानी में लगातार भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और मुकाबले अपने नाम कर रही है। ऐसे में उनकी कप्तानी को फिलहाल कोई भी खतरा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे वाले तीन खिलाड़ी हो सकते बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फिलहाल पांच मैचों की जो T20 श्रृंखला खेली जा रही है इस सीरीज में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से छुट्टी हो सकती है। जिसमें हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और जितेश शर्मा के नाम शामिल हो सकते हैं। हर्षित राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी तो तीनों T20 मुकाबले में खेले ही नहीं, और हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद उनकी जगह बनना मुश्किल है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टी20 टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है।
अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन,वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान, MI का खिलाड़ी बना कप्तान, CSK के दो खिलाड़ियों को मौका