वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-विराट को आराम, पाटीदार-ईशान-साई की वापसी

Published - 03 Nov 2025, 03:21 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है, जहां पर पांच टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में अभी तक तीन मैच खेल जा चुके हैं, जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया तो दूसरे में ऑस्ट्रेलिया और तीसरे में भारतीय टीम ने बाजी मारी।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। इस सीरीज में रोहित-विराट को आराम मिल सकता है तो पाटीदार-ईशान और साईं की वनडे टीम में लंबे समय बाद वापसी संभव नजर आ रही है।

रोहित-विराट क्यों हुए Team India से बाहर

टी20 और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। दरअसल, रोहित हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर वापस भारत लौटे हैं और इस सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था।

जबकि शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नाबाद अर्धशतक ठोककर बता दिया कि वह भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित-विराट कोहली को इसलिए आराम दिया जा सकता है, क्योंकि इस सीरीज से पहले उन्हें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों से वनडे सीरीज खेलनी है और इसी के चलते बीसीसीआई उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दे सकती है।

पाटीदार-ईशान-साई की वापसी

इतिहास गवाह रहा है कि जब-जब भारत (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली गई है, तब-तब बीसीसीआई ने युवाओं पर भरोसा जताया है और इस भरोसे पर युवा खिलाड़ियों ने भी बीसीसीआई को कतई निराश नहीं किया है।

इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है, तो साईं सुदर्शन भी वापसी के हकदार माने जा रहे हैं।

बता दें कि, साईं भारत के लिए 3 वनडे में 63.50 की दमदार औसत के साथ 127 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है तो रजत पाटीदार की वापसी भी टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वाड में हो सकती है। पाटीदार को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फल वनडे स्क्वाड में वापसी के साथ मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को भी मौका

कब खेली जाएगी ये सीरीज?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन होने में करीब एक साल का समय शेष है। दरअसल, यह सीरीज सितंबर-अक्टूबर 2026 में खेली जानी है। वहीं, अभी तक इस सीरीज का शेड्यूल भी सामने नहीं आया है।

लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में ये 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच सीरीज खेली जा सकती है, जबकि तीन मुकाबले अहमदाबाद, दिल्ली और चड़ीगढ़ के स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।

Team India का संभावित स्क्वाड

ईशान किशन, शुभमन गिल (कप्तान), रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह।

बुमराह-केएल-रोहित-कोहली? श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में जानें कौन होगा अफ्रीका ODI सीरीज में भारत का उपकप्तान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

रजत पाटीदार, ईशान किशन और साईं सुदर्शन की वनडे टीम में वापसी संभव है।