अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली भी शामिल, हार्दिक-बुमराह लौटे
Published - 02 Nov 2025, 02:25 PM | Updated - 02 Nov 2025, 02:31 PM
Table of Contents
Team India: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और सिडनी में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
साथ ही हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की वनडे टीम (Team India) में वापसी हो सकती है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में मौका मिला है और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
रोहित-कोहली भी शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बरसा था। पहले मैच में केवल 8 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी और सिडनी वनडे में तूफानी शतक ठोका था। रोहित की दो धमाकेदार पारियों के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था।
जबकि विराट कोहली ने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए थे। बता दें कि, कोहली ने 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया था, कि आखिर क्यों उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ चेज मास्टर कहा जाता है। अब रोहित-विराट की धमाकेदार जोड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है।
हार्दिक-बुमराह लौटे
भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के सुपर-फॉर मैच में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे। हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान पैर की मांसपेशी (क्वाड्रिसेप्स) में चोट लग गई थी। इसके कारण वह काफी लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था।
हालांकि, पंड्या अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह खेलते नजर आ सकते हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था।
हांगकांग सिक्सेस टुर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने चुनी फिसड्डी Team India, 7 में 4 अंजाने नाम शामिल
श्रेयस अय्यर होंगे बाहर
वनडे टीम (Team India) के नए उप कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 25 अक्टूबर को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी एक बड़ा शॉट लगाते हैं जो कि, थर्डमैन क्षेत्र की तरफ जा रही थी, लेकिन पॉइंट पर खड़े अय्यर ने पीछे भागकर शानदार कैच पकड़ लिया, लेकिन जैसे ही वह कैच पकड़कर जमीन पर गिरे तभी उनकी बाईं पसली पर चोट लग गई।
अय्यर को चोट के बाद फिजियो मैदान पर आए और उनका इलाज किया, लेकिन असहनीय दर्द होने के बाद उन्हें मैदान के बाहर लेकर जाया गया। हालांकि, यहां तक सब नॉर्मल लग रहा था, लेकिन स्कैन में पता चला कि स्प्लीन (तिल्ली या प्लीहा) में चोट लगी है। इसी वजह से उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी। हालांकि, अब अय्यर ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन कुछ महीनों तक उनकी क्रिकेट में वापसी मुश्किल लग रही है।
Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
बोर्ड ने प्रेस रिलीज करके किया बड़ा ऐलान, कहा- साल 2027 तक अब जीते-हारे यही रहेगा टीम का कप्तान
डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम (Team India) की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर