गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के लिए टीम इंडिया घोषित, रिंकू, रेड्डी, हर्षित, संजू.......
Published - 07 Nov 2025, 11:36 AM | Updated - 07 Nov 2025, 11:45 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी 20 मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 167 रन बनाये , जवाब में ऑस्ट्रेलिया 119 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम सीरीज में 2 -1 से आगे है और अब सीरीज का पांचवा और आखिरी मुक़ाबला 8 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा।
टीम इंडिया (Team India) की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने पर टिकी है। इस आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका हैं। आइये देखते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली है जगह ?
सूर्य बने कप्तान और गिल होंगे उपकप्तान
सीरीज का पांचवा टी20 मुक़ाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार संभालेंगे। टीम मैनेजमेंट और कोच ने एक बार फिर सूर्यकुमार पर अपना भरोसा कायम रखते हुए उन्हें पांचवे टी20 मैच में टीम की अगुवाई का मौका दिया है।
वहीं, शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया गया है। गिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि उस सीरीज़ में भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अब टी20 फॉर्मेट में गिल उपकप्तान के रूप में टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने की उम्मीद करेंगे।
पांचवे टी20 के लिए टीम मैनेजमेंट ने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर जताया विश्वास
पांचवे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर एक बार फिर विश्वास जताया है। टीम मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने का फैसला किया है।
जितेश शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर हैं, वहीं रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अहम योगदान देते हैं।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नई गेंद से लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अपनी सटीक स्पिन गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी से टीम में संतुलन बनाए रखते हैं।
युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन तालमेल
गाबा टी 20 मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ने अनुभव और युवा जोश का शानदार मिश्रण तैयार किया है। हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे उभरते सितारों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है, वहीं सीनियर खिलाड़ियों में संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर भी भरोसा बरकरार रखा गया है।
यह चयन साफ दर्शाता है कि चयन समिति एक ओर नई प्रतिभाओं को तराश रही है, तो दूसरी ओर अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव से टीम की स्थिरता बनाए रखना चाहती है।
नितीश कुमार रेड्डी की चोट के बाद वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए पांचवे टी20 से पहले एक अच्छी खबर आई है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट से उबरकर अब गोल्ड कोस्ट में होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं।
वनडे सीरीज के दौरान उन्हें बाईं जांघ और गर्दन में खिंचाव की समस्या हुई थी, जिसके चलते वे शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर थे। मेडिकल टीम ने अब उन्हें “फिट टू प्ले” घोषित किया है।
हालाँकि वह चौथे टी 20 मैच के लिए उपलब्ध थे लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया। अब उनकी वापसी से टीम को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प दोनों मिलेंगे।
अब सभी की निगाहें पांचवे मैच पर होंगी, जहां नितीश की मौजूदगी टीम इंडिया के प्रदर्शन में नई ऊर्जा और गहराई ला सकती है।
पांचवे टी20 के लिए Team India कुछ इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) ,संजू सैमसन (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , नीतीश कुमार रेड्डी।
ये भी पढ़े : IPL 2026 के लिए चैंपियन RCB की पूरी टीम आई सामने, पाटीदार(कप्तान), कोहली, जितेश, डेविड, हेजलवुड.....