दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट बाहर, मिला नया कोच और कप्तान, 6 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india announced squad for south africa odi series got new coach and captain

टीम इंडिया (Team India) के सामने इस साल बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत में विश्व कप खेला जाना है. जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. भारत ने वनडे प्रारूप में साल 2011 में धोनी नेतृत्व में विश्व कप जीता था. उसके बाद वर्ल्ड कप का सूखा पड़ा है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी कोशिश करेगी कि भारत के खाते में एक और आईसीसी खिताब जोड़ा जाए.

विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) का नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका (India Tour of South Africa) का दौरा करना है. जहां 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. उसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया. इस सीरीज की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम कैसी हो सकती है?

कप्तानी में हो सकता बड़ा फेरबदल

Hardik Pandya

साउथ अफ्रीका (India Tour of South Africa) दौरे पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर भेजा जा सकता है. क्योंकि विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाना है. जबकि भारत और साउथ के बीच विश्व कप के बाद नवंबर में ही सीरीज खेली जाएगी. जिसमें  बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ी विराट-रोहित को आराम दे सकता है.

ऐसे में पांड्या अफ्रीका दौरे पर भारत का नेतृत्व कर सकते  हुए नजर आ सकते हैं. हार्दिक कई मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में गुजरात को चैपिंयन बनाया है. अगर उनकी कप्तानी पर नजर डाले तो पांड्या ने टी20 आई में 11 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 8 में जीत और 2 में हार और 1 मैच टाई रहा है.

साउथ अफ्रीका दौरे में मिल सकता नया कोच

Ashish Nehra

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नया कोच रवाना हो सकता है. क्योंकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 में टीम इंडिया को मुख्य कोच बनाया गया था. वहीं विश्व कप 2023 के बाद  द्रविड़ का अनुबंध 2023 में खत्म हो जाएगा. हालांकि द्रविड़ का कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को टी20 विश्व कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

विश्व कप के बाद बीसीसीआई नए कोच की तलाश में जुट जाएगी. ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को नया कोच बनाया जा सकता है. उन्होंने अपनी कोचिंग में गुजराट टाइटंस को पहले ही सीजन में खिताब एक खिताब जिता चुके है. आशीष नेहरा इस पद के लिए हर पैमाने पर खरे उतरते हैं. इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ये बड़ी जिम्मेदारी नेहरा को सौंप सकता है.

बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने साल 2017 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने भारत के लिए 1999 में करियर का पहला मैच खेला था. नेहरा ने 117 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 44, वनडे में 157 और टी20 में 34 विकेट लिए हैं.

विराट-रोहित के बिना खेलेगी Team India

World Cup 2023 के बाद इन 2 खिलाड़ियों के लिए कुर्बानी देने को तैयार हुए रोहित विराट, तुरंत करेंगे संन्यास का ऐलान रोहित-विराट

स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया अधूरी है. यह बात वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साबित हो गई. इन दोनों खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया था. उसका परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया 181 रनों पर ढेर हो गई. लेकिन यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक क्रिकेट अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

बता दें कि अगस्त में एशिया कप खेला जाना है. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं अक्टूबर में विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी. जिसमें विराट-रोहित पूरी तरह से व्यस्त हो जाएंगे. जिसकी वजह नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों आराम देकर युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है.

ये खिलाड़ी निभा सकता है विकेटकीपर का रोल

Sanju Samson

ईशान किशन और केएल राहुल विश्व कप का हिस्सा होंगे. जिसकी वजह से संजू सैमसन को विदेशी दौरे पर विकेटकीपर की भूमिका अदा करते हुए देखा जा सकता है. संजू कीपिंग के साथ-साथ मिडिल ओवर में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं. उन्होंने इस क्रम में काफी रन बनाए हैं.

संजू सैमसन के वनडे आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं. संजू सैमसन के सामने जो प्लेयर्स रोड़ा बने हैं. उनकी तुलना में स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन शानदार साबित हुआ है. अगर संजू अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो जाते हैं तो भविष्य में उन्हें टीम इंडिया अपनी जगह पक्की बना सकते हैं.

इन खिलाड़ियों का Team India में होगा डेब्यू का मौका

Rinku Singh And Yashasvi Jaiswal Rinku Singh And Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट की वजह से युवा खिलाड़ियों की बिग्रेड मिल रही है. जिन्हें अपने आप को सिद्ध करने के लिए केवल एक मौके की तलाश है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. क्योंकि यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रिंकू सिंह, आकाश माधवाल. मोहसिन खान और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान  अपनी ओर खींचा है.

जिन्हें अफ्रीका दौरे पर डेब्यू करने का पूरा मौका मिल सकता है. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 171 रनों का धमाकेदार पारी खेली थी. ऐसे में ODI में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जबकि सरफराज खान के पास भी बड़ा मौका होगा. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिला.

जिसकी वजह से सुनील गावस्कर नाराजगी जाहिर की थी. ऐसे में सरफराज को अफ्रीका दौरे पर चुना जा सकता है. वहीं आईपीएल 2023 में आकाश मधवाल. मोहसिन खान और सुयश शर्मा  जैसे खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी से गहरी छाफ छोड़ी है. ये खिलाड़ी अफ्रीका दौरे पर अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को सीरीज जीता सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित वनडे टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, आर अश्विन, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल , उमरान मलिक, मोहसिन खान, नवदीप सैनी, सुयश शर्मा.

यह भी पढ़े: “मेरा समय खत्म…”, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही राहुल द्रविड़ ने मानी हार, वेस्टइंडीजसे मुंह की खाकर दिया बड़ा बयान

Virat Kohli team india Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya SA vs IND 2023