विशाखापत्तनम ODI के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गंभीर के गुट के 9 तो रोहित के पक्ष के 6 खिलाड़ियों को मौका
Published - 03 Dec 2025, 09:54 AM | Updated - 03 Dec 2025, 09:55 AM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने आखिरी वनडे मैच के लिए कोच गौतम गंभीर के गुट वाले 9 खिलाड़ियों को चुना है तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष वाले छह खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। बता दें कि, वनडे सीरीज का अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन प्लेयर्स को अंतिम मैच के लिए चुना गया है।
रोहित के गुट के 6 खिलाड़ी शामिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के स्क्वाड में पूर्व कप्तान के पक्ष वाले 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें पहला नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का है, जो कि रोहित के बेहद करीबी दोस्त माने जाते हैं।
वहीं, रवींद्र जडेजा, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। बता दें कि, ये लंबे समय तक रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल चुके हैं और काफी लंबे समय से रोहित इन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका देते आ रहे हैं, जिसके चलते इन प्लेयर्स को रोहित शर्मा के गुट वाला माना जाता है।
कोच गंभीर के 9 खिलाड़ी शामिल
विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के स्क्वाड में टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर के 9 फेवरेट खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसमें यशस्वी जायसवाल, कप्तान केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा,ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल शामिल हैं।
बता दें कि, कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को हर सीरीज में मौका देते हैं चाहे फिर टेस्ट श्रृंखला हो फिर वनडे सीरीज, कोच गंभीर के ये लाडले हर सीरीज में खेलते नजर आते हैं और विशाखाट्टनम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में भी खेलते नजर आएंगे।
वर्तमान श्रृंखला में कौन आगे?
तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत (Team India) ने 17 रन के अंतर से जीत लिया था। यह मैच रांची में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा तो रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, कप्तान केएल राहुल के बल्ले से भी अर्धशतक निकला था। अब इसके बाद दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
यह मैच भारत (Team India) जीतना चाहेगी, ताकि वह श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना सके। जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा, जहां प्रशंसकों को चौके-छक्कों की बौछार देखने को मिलने वाली है।
Team India का स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर