ODI सीरीज के खत्म होते ही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल, अभिषेक, सूर्या, तिलक, चक्रवाती, अर्शदीप......
Published - 25 Oct 2025, 12:16 PM | Updated - 25 Oct 2025, 12:21 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज सिडनी में खेला जा रहा हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में 0 -2 से वनडे सीरीज गवां चुकी हैं। टीम इंडिया (Team India) इस दौरे पर वनडे सीरीज के बाद अब पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी , जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी।
इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्य का स्क्वाड सामने आ चूका हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?
सूर्या की कप्तानी और गिल की उपकप्तानी से नई सोच की झलक
टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूर्या की आक्रामक मानसिकता, तेज़ सोच और आधुनिक क्रिकेट की समझ ने उन्हें इस फॉर्मेट के लिए आदर्श लीडर बना दिया है।
हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, जिससे उनके नेतृत्व कौशल पर चयनकर्ताओं का भरोसा और मजबूत हुआ है। बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब टी20 टीम का चयन केवल अनुभव नहीं, बल्कि आधुनिक सोच और प्रदर्शन आधारित रणनीति पर किया जाएगा।
वहीं, शुभमन गिल को टी 20 में टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाकर बोर्ड ने साफ संकेत दे दिया है कि उन्हें भविष्य के ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है।
गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सीरीज को गवां दिया , लेकिन उनके शांत स्वभाव और रणनीतिक दृष्टिकोण उन्हें एक भरोसेमंद लीडर बनाता है। सूर्या और गिल की यह जोड़ी भारतीय टी20 टीम के लिए नई दिशा तय कर सकती है।
टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी विभाग में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। तेज़ गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे। इनके साथ हर्षित राणा को भी पहली बार विदेशी सरज़मीं पर अपने कौशल दिखाने का मौका मिला है।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं, जो टीम को नियंत्रण और विविधता दोनों प्रदान करेंगे।
इस बॉलिंग यूनिट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर स्थिति के लिए एक विकल्प मौजूद है। पावरप्ले में बुमराह की सटीकता, डेथ ओवर्स में अर्शदीप का नियंत्रण, और मिडल ओवर्स में कुलदीप की जादुई स्पिन।
साथ ही चयनकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया है कि टीम में ऐसे गेंदबाज हों जो जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकें, ताकि टी20 फॉर्मेट में बैटिंग की गहराई बनी रहे।
Team India की T20I टीम:-
सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
| तिथि | मैच | स्थान | समय (भारत के अनुसार) |
|---|---|---|---|
| 29 अक्टूबर, बुधवार | पहला टी20 | मनुका ओवल, कैनबरा | दोपहर 1:45 बजे |
| 31 अक्टूबर, शुक्रवार | दूसरा टी20 | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न | दोपहर 1:45 बजे |
| 2 नवंबर, रविवार | तीसरा टी20 | बेलरीव ओवल, होबार्ट | दोपहर 1:45 बजे |
| 6 नवंबर, गुरुवार | चौथा टी20 | बिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्ट | दोपहर 1:45 बजे |
| 8 नवंबर, शनिवार | पांचवां टी20 | द गाबा, ब्रिसबेन | दोपहर 1:45 बजे |
ये भी पढ़े : नेपाल के खिलाफ सीरीज के लिए अमेरिका टीम का हुआ ऐलान, 15 में से 11 भारत देश के खिलाड़ियों को मिली जगह
Tagged:
indian cricket team team india ind vs aus australia cricket team