एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, इन 15 भारतीय खिलाड़ियों को BCCI ने दिया सुनहरा मौका
Published - 18 Sep 2025, 06:40 PM | Updated - 18 Sep 2025, 06:56 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का ग्रुप स्टेज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने यूएई को नौ विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की उसके बाद दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से मात देकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की।
हालाँकि भारत का आख़िरी लीग मैच ओमान के खिलाफ होना अभी बाकी है, लेकिन टीम पहले ही अगले दौर में पहुँच चुकी है। यही वजह है कि इस मुकाबले में कप्तान और मैनेजमेंट कुछ नए चेहरों को आज़मा सकते हैं। अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकी थीं कि सुपर-4 के लिए किसे टीम में मौका मिलेगा और किसे बाहर बैठना पड़ेगा।
आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ और बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। कौन-कौन खिलाड़ी इस अहम स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं और किसे इस बार बड़ा ब्रेक मिला है—यह जानना हर फैन के लिए रोमांच से भरपूर होगा।
दमदार प्रदर्शन के साथ भारत ने Asia Cup 2025 के सुपर-4 में बनाई जगह
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप चरण में अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने मेज़बान यूएई को नौ विकेट से हराकर अपना दबदबा दिखाया। इसके बाद पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर यह साफ़ कर दिया कि वह इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है।
ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत को ओमान के खिलाफ 19 सितम्बर को अबू धाबी में खेलना है, लेकिन वह महज़ औपचारिकता भर होगा क्योंकि टीम पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
इस मैच में मैनेजमेंट कुछ बदलाव कर सकता है ताकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सके। मसलन, जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को खिलाया जा सकता है, वहीं शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को आज़माने की संभावना है।
बल्लेबाज़ी में संतुलन और धमाकेदार विकल्प
भारतीय बल्लेबाज़ी लाइन-अप में अनुभव और युवाओं का शानदार संतुलन दिखाई दे रहा है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत देने का माद्दा रखती है। कप्तान सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी होंगे, वहीं तिलक वर्मा और रिंकू सिंह किसी भी हालात में रन जुटाने में सक्षम हैं।
संजू सैमसन और जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम को लचीलापन देते हैं, क्योंकि दोनों तेज़ रन बनाने में माहिर हैं।
ऑलराउंडरों से टीम को मिला संतुलन
भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे बहुमुखी खिलाड़ी मौजूद हैं। हार्दिक और दुबे दोनों मिडिल ऑर्डर में बड़े शॉट खेलने के साथ गेंदबाज़ी में भी योगदान देंगे। अक्षर पटेल लोअर ऑर्डर में तेज़ रन बनाने और स्पिन से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।
स्पीड और स्पिन का बेहतरीन संतुलन
भारत की गेंदबाज़ी सुपर 4 के मुक़ाबले में काफी संतुलित है। जसप्रीत बुमराह अनुभव के दम पर नई गेंद और डेथ ओवर्स दोनों में घातक साबित हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के गेंदबाज़ के तौर पर विविधता लाते हैं, जबकि हर्षित राणा टीम को अतिरिक्त पेस का विकल्प देंगे।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी एशियाई पिचों पर बेहद कारगर मानी जा रही है। कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लीग स्टेजेस में शानदार गेंदबाज़ी करके भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश : 4 और 3 विकेट झटके और इस प्रदर्शन के चलते उन्हें दोनों मुक़ाबलों में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सुपर 4 में टीम में शामिल किया हुआ हैं। वहीं वरुण की मिस्ट्री स्पिन बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती होगी जिसके चलते उन्हें भी टीम में शामिल किया गया हैं।
सुपर-4 की चुनौती
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया हैं , जबकि ग्रुप बी से अभी दो टीमों का क्वालीफाई होना बाकि हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में आसान जीत दर्ज करने के बाद भारत का आत्मविश्वास ऊँचा है, लेकिन सुपर-4 में यह दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होगी और यह मुक़ाबला 21 सितम्बर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा।
सुपर 4 में भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किये हैं। भारतीय टीम में वही खिलाड़ी मौजूद रहेंगे जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले चुने गए थे।
Asia Cup 2025 के सुपर-4 के लिए घोषित भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल
Tagged:
indian cricket team Pakistan Cricket Team Asia Cup 2025 Asia Cup Super 4