लॉर्ड्स के बाद बचे हुए 2 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन की कप्तानी में CSK-MI से सिर्फ 1-1 खिलाड़ी को मौका

Published - 10 Jul 2025, 12:15 PM | Updated - 10 Jul 2025, 12:17 PM

Team India

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत ने अभी तक इस स्टेडियम में सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं और कप्तान गिल की अगुवाई में टीम इंडिया जीत का चौका लगाना चाहेगी।

अब तक खेले शुरुआती दो मैचों की बात करें तो पहले मैच में मेजबान ने बाजी मारी थी तो दूसरे मैच में मेहमान टीम स्टोक्स एंड कंपनी पर भारी पड़ी थी। भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्ले से धमाल मचाया और फिर गेंद से विपक्षी टीम को नेस्तनाबूद कर दिया था।

वहीं, लॉर्ड्स के बाद बचे हुए दो मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस से सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

MI के खिलाड़ी को मौका

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। शुरुआती मैचों में फ्लॉप रहने वाली एमआई पलटन ने कप्तान हार्दिक की अगुवाई में शानदार वापसी की और दूसरे क्वालीफायर तक जगह बनाई।

टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम के प्रदर्शन में भी निखार देखने को मिला था। अब बुमराह से इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

बता दें कि, इंग्लिश टीम के खिलाफ बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में पंजा खोला था तो दूसरी पारी में वह विकेट लैस गए थे। जबकि दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था। अब वह लॉर्ड्स टेस्ट में एक बार फिर अंग्रेजों पर कहर बरपाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

CSK के पूर्व कप्तान को मिली जगह

टीम इंडिया (Team India) बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा को जगह मिली है। जडेजा को 2022 में चेन्नई का नया कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन 8 मैच बाद ही उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, लेकिन बतौर खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा।

जडेजा ने पहले टेस्ट में बल्ले से साधारण प्रदर्शन किया था, लेकिन इंग्लिश सरजमीं पर खेले दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने शानदार 89 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से नाबाद 69 रन की पारी निकली थी।

खास बात यह है कि टीम इंडिया (Team India) इस मैच में विजयी रहा था, लेकिन वह गेंदबाजी में अभी तक अधिक योगदान नहीं दे सके हैं। उम्मीद होगी कि जडेजा सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों में अपने हरफनमौला खेल से धमाकेदार प्रदर्शन देने में कामयाब रहेंगे।

लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा-बुमराह से होगी उम्मीद

5 टेस्ट मैच की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

बता दें कि, इस मैदान पर जडेजा ने सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 161 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 86 रन रहा है। जबकि गेंद से जडेजा ने दो शिकार किए हैं। इस मैदान पर जडेजा ने 2014 और 2021 में टेस्ट मैच खेला था।

वहीं, भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के मैदान पर अभी तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके थे। बता दें कि, बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था, जिसके चलते वह फ्रेश माइंड सेट के साथ मैदान पर उतरेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर

अंतिम 2 मुकाबले के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए करुण नायर, अब गंभीर का खास शिष्य करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी

Tagged:

shubman gill jasprit bumrah ravindra jadeja IND vs ENG Lord's Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर