ऑस्ट्रेलिया से होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पूरे 15 Unmarried खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 21 Aug 2025, 08:31 AM | Updated - 21 Aug 2025, 08:38 AM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस वनडे सीरीज के लिए उन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनकी अभी तक शादी तक नहीं हुई है।

बता दें कि, इससे पहले 19 अगस्त (मंगलवार) को बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) अनाउंस की थी, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। अब वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित कर दिया है। खास बात यह है कि जहां टीम का कप्तान मुंबई के खिलाड़ी को बनाया गया है तो बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज को बोर्ड ने उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है।

वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए महिला एकदिवसीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 19 अगस्त (मंगलवार) को मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय में वुमेंस टीम की चीफ सेलेक्टर नीतू डेविड की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का चयन किया गया।

इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना भी मौजूद रहीं, जबकि उनके साथ बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी इस टीम सेलेक्शन का हिस्सा बने हुए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच यह सीरीज 14 सितंबर से शुरू होगी, जबकि इस सीरीज को आगामी विश्व कप 2025 से पहले तैयारियों के तौर पर खेला जा रहा है, ताकि दोनों टीमें बड़े मुकाबलों से पहले अपने टीम के संयोजन और रणनीति तैयार कर सके।

हरमनप्रीत कप्तान-मंधाना उप कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया है, जबकि उप कप्तान के तौर पर बाएं हाथ की प्रारंभिक बल्लेबाज स्मृति मंधाना को चुना गया है। मंधाना का हालिया फॉर्म का फाफी शानदार रहा है, लेकिन कप्तान अभी भी अपने रनों की तलाश कर रही हैं।

अब विश्व कप 2025 से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास अपना फॉर्म तलाशने के लिए सिर्फ तीन मैच मिलने वाले हैं। जबकि इसके बाद उन्हें सीधा एकदिवसीय विश्व कप 2025 में खेलने का मौका मिलेगा। कप्तान ने भारत के लिए साल 2025 में खेलीं 7 पारियों में सिर्फ 266 रन बनाए हैं, जिसनें एक शतक शामिल था जो कि आखिरी वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।

अगर उस शतकीय पारी को हटा दिया जाए तो कप्तान ने 6 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना काफी कमाल की फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे में साल 2025 के अंदर 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57 की औसत के साथ 628 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं।

शेफाली वर्मा को नहीं मिली Team India में जगह

भारतीय महिला टीम (Team India) की ‘’लेडी सहवाग’’ के नाम से मशहूर ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ना ही वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम में न चुना गया और न ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली।

शेफाली वर्मा के बाहर होने के बाद चयन समिति की अध्यक्ष नीतू डेविड ने कहा कि शेफाली टीम के प्लान में शामिल हैं, लेकिन फिलहाल वनडे में उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं है। शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। हालांकि, हमने शेफाली पर नजर बनाई हुई है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साइली सतघरे को मौका दिया गया है, लेकिन विश्व कप 2025 के स्क्वाड में उनकी जगह अमनजोत कौर को मौका दिया गया है। अमनजौत का प्रदर्शन अभी तक वनडे में मिला-जुला रहा है। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला वनडे14 सितंबर 2025न्यू पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुरदोपहर 01:30 बजे
दूसरा वनडे17 सितंबर 2025न्यू पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुरदोपहर 01:30 बजे
तीसरा वनडे20 सितंबर 2025अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 01:30 बजे

दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! शुभमन बने कप्तान, तो इन 4 खिलाड़ियों की वापसी

Tagged:

bcci india vs australia IND W vs AUS W cricket news Team India ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है।

भारतीय महिला टीम की लेडी सहवाग शेफाली वर्मा को कहा जाता है, क्योंकि वह सहवाग के अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं।