अफगानिस्तान के साथ 17 नवंबर से होने वाले ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित, राहुल, सिंह, मोहम्मद, पटेल....
Published - 12 Nov 2025, 10:51 AM
Table of Contents
Team India: अफगानिस्तान के साथ 17 नवंबर से होने वाले एकदिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने श्रृंखला में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित, राहुल, सिंह, मोहम्मद, पटेल को भी मौका दिया है।
सीरीज के सभी मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। लेकिन, इस अहम सीरीज में दो स्टार खिलाड़ियों को बोर्ड ने मौका नहीं दिया है। चलिए आपको बताते हैं किन पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है तो किन प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है।
बीसीसीआई ने दो टीमों का किया चयन
17 नवबंर से इंडिया ए अंडर-19, इंडिया बी अंडर-19 (Team India) और अफगानिस्तान अंडर-19 के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए बीसीसीआई की जुनियर चयन समिति ने स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
बोर्ड ने स्क्वाड में रोहित कुमार दास, राहुल कुमार, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद मलिक और हेनिल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया है, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ भी स्क्वाड में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
ये दो स्टार खिलाड़ी हुए Team India से बाहर
अफगानिस्तान अंडर-19, इंडिया ए अंडर-19 और इंडिया बी अंडर-19 (Team India) के बीच खेली जाने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी का चयन नहीं किया गया है। बीसीसीआई जुनियर चयन समिति ने बताया कि आयुष का चयन इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि वह इस समय रणजी ट्रॉफी 2025-26 खेलने में व्यस्त हैं।
बता दें कि, आयुष रणजी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दूसरी और विस्फोटक बल्लेबाज वैभव का चयन नहीं करने के पीछे का कारण एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप बताया, जिसके लिए उन्हें इंडिया ए टीम (Team India) में चुना गया है।
कब खेली जाएगी सीरीज?
त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत 17 नवंबर को होगी, जिसमें पहला मैच इंडिया ए अंडर-19 और इंडिया बी अंडर-19 (Team India) के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 19 नवंबर को इंडिया बी अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 का सामना होगा। जबकि 21 नवंबर को इंडिया ए अंडर-19 (Team India) और अफगानिस्तान के बीच धमाकेदार मैच होगा।
इस तरह सीरीज में कुल छह मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को 4 मैच खेलने का मौका मिलेगा और अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 30 नवंबर को खिताबी मैच खेला जाएगा। बता दें कि, सभी मैच बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में खेले जाएं और सुबह 9:30 बजे से मैच की शुरुआत होगी।
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत अंडर-19 ए टीम: विहान मल्होत्रा (सी) (पीसीए), अभिज्ञान कुंडू (वीसी और डब्ल्यूके) (एमसीए), वाफी कच्छी (एचवाईडी सीए), वंश आचार्य (एससीए), विनीत वीके (टीएनसीए), लक्ष्य रायचंदानी (सीएयू), ए. रापोल (डब्ल्यूके) (एचवाईडी सीए), कनिष्क चौहान (एचएआर), खिलान ए पटेल (जीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए), हेनिल पटेल (जीसीए), आशुतोष महिदा (बीसीए), आदित्य रावत (सीएयू), मोहम्मद मलिक (एचवाईडी सीए)।
भारत अंडर-19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (सी) (एचवाईडी सीए), वेदांत त्रिवेदी (वीसी) (जीसीए), युवराज गोहिल (एससीए), मौल्यराजसिंह चावड़ा (जीसीए), राहुल कुमार (पीसीए), हरवंश सिंह (डब्ल्यूके) (एससीए), अन्वय द्रविड़ (डब्ल्यूके) (केएससीए), आरएस अंबरीश (टीएनसीए), बीके किशोर (टीएनसीए), नमन पुष्पक (एमसीए), हेमचुदेशन जे (टीएनसीए), उधव मोहन (डीडीसीए), ईशान सूद (पीसीए), डी दीपेश (टीएनसीए), रोहित कुमार दास (सीएबी)।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर