गोल्ड कोस्ट टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कप्तान सूर्या ने अपनी पसंद के भर्ती किए सभी 15 खिलाड़ी
Published - 05 Nov 2025, 11:53 AM | Updated - 05 Nov 2025, 11:56 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल गोल्ड कोस्ट में सीरीज का चौथा टी 20 मुक़ाबला कल यानि 6 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1 -1 की बराबरी पर हैं। भारतीय टीम (Team India) की नज़र कल के होने वाले मैच जीतने पर टिकी हैं और सीरीज में बढ़त बनाने पर हैं।
इस मैच से पहले भारतीय (Team India) कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पसंद के 15 खिलाड़ियों को भर्ती किया हैं। आइये देखते हैं किन किन खिलाड़ियों को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया हैं शामिल ?
शुभमन गिल बने Team India के उपकप्तान
गोल्ड कोस्ट में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया (Team India) में अपनी पसंद के खिलाड़ी भर्ती किये हैं। जिसमे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया हैं।
हाल ही में गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी, हालांकि बतौर कप्तान वे टीम (Team India) को सीरीज़ जीत नहीं दिला सके और भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब गिल टी20 प्रारूप में उपकप्तान के रूप में टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश करेंगे।
जितेश, रिंकू, अर्शदीप और सुंदर को मिला बरकरार भरोसा
टीम इंडिया (Team India) ने चौथे टी20 मुक़ाबले के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए रखा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा, फिनिशर रिंकू सिंह, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे।
जितेश अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, वहीं रिंकू मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूत फिनिश देते हैं। अर्शदीप ने नई गेंद से लगातार प्रभाव छोड़ा है, जबकि वाशिंगटन सुंदर अपनी स्पिन और ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम में संतुलन बनाए रखते हैं।
टीम में अनुभव और युवाओं का संतुलित मेल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौथे टी20 मुक़ाबले के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में युवाओं की ऊर्जा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन तालमेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को चुना हैं।
उन्होंने हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वहीं सीनियर खिलाड़ियों में संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।
यह चयन इस दिशा में कदम है कि चयन समिति एक ओर भविष्य की प्रतिभाओं को निखार रही है, तो दूसरी ओर अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव से टीम का संतुलन और मजबूती बरकरार रखी है।
चौथे टी20 में नितीश कुमार रेड्डी की हुई टीम में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए चौथे टी20 मुक़ाबले से पहले एक राहतभरी खबर सामने आई है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट से पूरी तरह फिट होकर अब गोल्ड कोस्ट में होने वाले मैच में वापसी करने जा रहे हैं। वनडे सीरीज के दौरान बाएं जांघ की चोट और गर्दन में खिंचाव के कारण वे शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों से बाहर थे।
टीम की मेडिकल इकाई ने अब उन्हें “फिट टू प्ले” घोषित कर दिया है। नितीश की वापसी से टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती और गेंदबाजी में एक अतिरिक्त विकल्प दोनों मिलेंगे। अब सभी की निगाहें चौथे मुकाबले पर टिकी होंगी, जहां नितीश की उपस्थिति से टीम इंडिया के खेल में नई ऊर्जा और संतुलन देखने को मिल सकता है।
चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) ,संजू सैमसन (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , नीतीश कुमार रेड्डी।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W.... 20 ओवर सिर्फ 30 रन! टी20 में इस देश ने चली कछुआ चाल, टी20 क्रिकेट का सबसे स्लो रिकॉर्ड बना