कटक में होने वाले पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 6 फीट की हाइट वाले 4 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 06 Dec 2025, 10:12 AM

Team India

Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का सामना 9 दिसंबर को कटक में साउथ अफ्रीका से होगा। अफ्रीका ने अभी तक भारतीय सरजमीं पर गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया है और वह यही प्रदर्शन सूर्या एंड कंपनी के खिलाफ भी दोहराना चाहेगा।

इस सीरीज के पहला मैच कटक में खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 3 दिसंबर, बुधवार को टीम इंडिया (Team India) का आधिकारिक ऐलान कर दिया था। सीरीज के पहले मैच के लिए स्क्वाड में 6 फीट की लंबाई वाले 4 खिलाड़ियों को मौका दिया है।

6 फीट की हाइट वाले 4 खिलाड़ियों को मिली जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चार ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है, जिनकी लंबाई 6 या उससे अधिक है। इसमें सबसे पहला नाम युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है, जो हमें कटक में खेलते नजर आएंगे।

वहीं, अर्शदीप सिंह की भी लंबाई छह फीट से अधिक है। वहीं, अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी छह फिट वाले खिलाड़ियों की सूची में आते हैं। बता दें कि, ये चारों खिलाड़ी कटक टी20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं।

सूर्या एंड कंपनी तैयार

भारतीय सरजमीं पर अभी तक प्रोटियाज का दबदबा देखने को मिला है। टेस्ट श्रृंखला में मेहमान टीम ने 0-2 की शानदार जीत हासिल की थी तो वनडे में भी वह लगातार भारतीय टीम (Team India) के चुनौती पेश कर रही है।

मगर टी20 में उनका सामना सूर्या एंड कंपनी से होने वाला है। जब से सूर्या को टी20 का कप्तान बनाया गया है, भारत ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। वहीं, सूर्या की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टी20 श्रृंखला हराई थी और इस बार वह यही कारनामा अपनी सरजमीं पर दोहराना चाहेंगे।

सूर्या (कप्तान), अभिषेक, जसप्रीत, हार्दिक....कटक टी20 के लिए कोच गंभीर ने फिक्स की प्लेइंग इलेवन

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) के उप कप्तान खेलेंगे या नहीं इसपर अभी तक स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद ही गिल को खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, हार्दिक पंड्या भी चोट से वापसी कर रहे हैं और उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस मिल चुका है।

हार्दिक एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरा और अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज छोड़नी पड़ी थी। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और संजू सैमसन को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि, सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) पहला मैच जीतकर जीत से शुरुआत करना चाहेगी।

कटक टी20 मैच के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सिक्स पैक वाले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

9 दिसंबर।

सूर्यकुमार यादव।