अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए Team India की हुई घोषणा, कप्तान सूर्या ने रातोंरात बुलाया खूंखार ऑलराउंडर
Published - 02 Nov 2025, 09:45 AM | Updated - 02 Nov 2025, 09:50 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 खेली जा रही है। दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। अब तीसरा T20 मुकाबला होबार्ट के मैदान पर खेला जाना है जहां पर भारतीय टीम जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
लेकिन इसी बीच अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो गई है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रातों-रात एक खूंखार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की योजना बनाई है। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।
अंतिम दो T20 के लिए Team India का हुआ ऐलान
भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फिलहाल 3 T20 मुकाबले खेले जाने बाकी है। तीसरा मुकाबला होबार्ट में होगा। वहीं चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। इसके अलावा पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है।
इन अंतिम 2 T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक खूंखार ऑलराउंडर की वापसी करवाने जा रहे हैं। वह खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ी अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल होता नजर आ सकता है।
नीतीश कुमार रेड्डी की हो सकती है अंतिम दो T20 मुकाबले में वापसी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के शुरुआती 3 T20 मुकाबले से फिलहाल बाहर है। चोट की वजह से नीतीश कुमार रेड्डी शुरुआती 3 T20 मुकाबले से बाहर हो गए थे। लेकिन अब अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
नीतीश कुमार रेड्डी को चोट की वजह से तीन T20 मुकाबले से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब तीन T20 के मुकाबले के बाद वह फिट हो सकते हैं और भारतीय टीम (Team India) में उनकी वापसी कप्तान सूर्यकुमार यादव करवा सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में इस T20 सीरीज में जगह मिली थी। लेकिन फिलहाल वह चोट की वजह से तीन t20 से बाहर हैं।
रेड्डी की वापसी से मजबूत होगी टीम इंडिया
भारतीय टीम (Team India) के युवा स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी अंतिम टी20 मुकाबले में जब वापस लौटेंगे इससे भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। क्योंकि इन ऑस्ट्रेलिया परिस्थितियों में नीतीश कुमार रेड्डी को खेलने का अनुभव मौजूद है और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की इन परिस्थितियों में नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट मैच में रन बनाए हैं,और जो वनडे सीरीज खेली गई थी उसमें भी नीतीश कुमार रेड्डी ने दो शानदार छक्के बल्लेबाजी में लगाए थे और गेंदबाजी में भी उन्होंने कई मौके बनाए थे जो विकेट में तकदीर नहीं हो सके थे।
यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,6,6…, टीम से निकाले जाने का गुस्सा करुण नायर ने बल्ले पर उतारा, लगातार दूसरे मैच में जड़ा तूफानी शतक