अंतिम 2 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका

Published - 21 Oct 2025, 01:01 PM | Updated - 21 Oct 2025, 01:02 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम ने रविवार, 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का अभियान शुरू कर दिया था। हालांकि, पहले वनडे में शुभमन गिल एंड कंपनी को कंगारुओं के हाथों सात विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में मेहमान टीम की न ही बल्लेबाजी चली थी और न ही गेंदबाजों अपना जलवा बिखरने में सफल हुए थे।

यही कारण है कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, पर्थ वनडे की हार से सबक लेने के बाद अब अंतिम दो वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। इस बार बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम में पांच या सात नहीं बल्कि पूरे 13 गेंदबाजों को मौका दिया है।

बोर्ड ने किया Team India का ऐलान

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में पत्रकार वार्ता के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया।

इस बार चयनकर्ताओं ने केवल 15 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा करने का फैसला किया है, जबकि कई प्लेयर्स को स्क्वाड से बाहर भी कर दिया गया। खास बात यह है कि चीफ सेलेक्टर ने चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं या फिर अपनी घरेलू टीम के लिए कभी न कभी गेंदबाजी की है।

13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भी टीम इंडिया (Team India) सेम स्क्वाड के साथ खेलने वाली है। बता दें कि, बीसीसीआई द्वारा चुने गए 15 खिलाड़ियों में 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं तो विराट कोहली राइड आर्म मीडियम गेंदबाजी करते नजर आ चुके हैं।

वहीं, कप्तान शुभमन गिल भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी वनडे और टेस्ट मैच में करते दिखाई दिए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर को काफी कम मौकों पर गेंदबाजी करते देखा जाता है, लेकिन वह भी वनडे और टेस्ट मैच में लेग स्पिन गेंदबाजी करते नजर चुके हैं।

बता दें कि, कप्तान गिल से लेकर यशस्वी जायसवाल तक हर खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकता है। जबकि ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी गेंदबाजी नहीं की है। जबकि केएल घरेलू क्रिकेट में बॉलिंग कर चुके हैं। यानी जरूरत पड़ने पर वह भी हाथ घुमा सकते हैं।

कोच गंभीर का मास्टरस्ट्रोक! 30 साल के खिलाड़ी की एडिलेड में करवा रहे एंट्री, कुछ ऐसी पूरी प्लेइंग XI

यहां खेले जाएंगे अंतिम दो मैच?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर, रविवार को हो चुकी है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अब 23 अक्टूबर को एडिलेड के ओवल स्टेडियम में श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं, सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर को खेला जाना है। बता दें कि, भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है, लेकिन अगल उन्हें दूसरे मैच में भी हार मिलती है, तो फिर भारत सीरीज को गंवा देगा। शुभमन गिल की कप्तानी में यह पहली वनडे सीरीज है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)और यशस्वी जायसवाल।

जिस खिलाड़ी की वजह से भारत हारा पर्थ ODI, उसे एडिलेड में भी मौका देने की जिद्द पर अड़े कोच गंभीर

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम में कुल 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है।

ध्रुव जुरेल और केएल राहुल।

23 अक्टूबर को एडिलेड के ओवल स्टेडियम में।