ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चयनकर्ता अगरकर ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका

Published - 19 Oct 2025, 09:41 AM | Updated - 19 Oct 2025, 09:45 AM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज (19 अक्टूबर) से हो चुकी है। श्रृंखला का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत (Team India) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

जबकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, इस मुकाबले के बीच ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है।

शुभमन कप्तान-अय्यर उप कप्तान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बचे हुए दो वनडे मैचों में भी कप्तानी की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल निभाते नजर आएंगे। बता दें कि, गिल के लिए यह श्रृंखला उनकी कप्तानी की अग्निपरीक्षा होने वाली है, क्योंकि पहली बार वह वनडे मैच में कप्तानी कर रहे हैं।

हालांकि, इससे पहले टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में गिल पास हो चुके हैं और वहीं फॉर्म वह वनडे में भी दोहराना चाहेंगे। गिल के अलावा 30 वर्षींय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है।

अय्यर पहली बार भारत (Team India) की किसी फॉर्मेट में उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। बता दें कि, अय्यर को उनके हालिया फॉर्म और शानदार कप्तानी के बाद उप कप्तान बनाया गया है।

विराट-रोहित को भी मिली जगह

भारतीय टीम (Team India) के दो मजबूत स्तंभ पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को अंतिम दो वनडे मैचों के लिए भी स्क्वाड में रखा गया है। बता दें कि, इस सीरीज से पहले रोहित-विराट ने अपना आखिरी मैच मार्च 2025 में खेला था।

लेकिन, पर्थ वनडे से दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर चुके हैं और उम्मीद है कि दूसरे और तीसरे वनडे मैच में भी रोहित शर्मा ओपनिंग और विराट कोहली नंबर तीन स्थान पर खेलते नजर आएंगे।

वहीं, फैंस को भी विराट कोहली और विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी, क्योंकि काफी लंबे समय से रो-को (रोहित, विराट)के फैंस उन्हें इंटरनेशनल मंच पर देखना चाह रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को गोल्डन चांस

कब-कहां खेले जाएंगे दो वनडे मैच?

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 19 अक्टूबर, रविवार से वनडे सीरीज का शुभआरंभ हो चुका है। तीन मैच की श्रृंखला का पहला मुकाबला इस समय पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है, जबकि दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड के ओवल स्टेडियम में आयोजित होगा।

वहीं, तीसरा और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) और कंगारुओं की भिड़ंत 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। बता दें कि, यह सीरीज कप्तान गिल के लिए अग्निपरीक्षा होने वाली है, क्योंकि पहली बार वह वनडे में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभाल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का स्क्वाड

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ ODI सीरीज में 1 नहीं, 2 फुल स्क्वाड किये घोषित, कुछ ऐसे 15-15 सदस्यीय दल

Tagged:

Virat Kohli team india india vs australia odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वनडे सीरीज की शुरुआत आज (19 अक्टूबर) से हुई है।

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बचे हुए दो वनडे मैचों में कप्तानी करेंगे।